IAS Kuldeep Ranka News: शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस कुलदीप रांका की मां का देहांत हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनकी मां को श्रद्धांजलि दी. साथ ही दुखित परिवार को ढांढस बंधाया.
Trending Photos
IAS Kuldeep Ranka News: शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस कुलदीप रांका की मां का देहांत हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके घर गांधी नगर जाकर रांका परिवार को ढांढस बंधाया है. तथा उनकी मां को श्रद्धांजलि दी. साथ ही इस दौरान कई आईएएस अधिकारियों ने भी कुलदीप रांका की मां को श्रद्धांजलि दी .
ये भी पढ़ें- Dungarpur News: जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम, लोकनायक की भूमिका में नजर आए युवा
#Jaipur वरिष्ठ आईएएस कुलदीप रांका को मातृशोक@ashokgehlot51 @ashishchauhanze #RajasthanWithZee pic.twitter.com/hxBSASQzme
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 24, 2024
कौन है IAS Kuldeep Ranka
आईएएस कुलदीप रांका का जन्म- 5 जनवरी 1972 में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा- बीटेक (कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग) में पूरी की थी. जिसके बाद आइएएस परीक्षा पास कर वर्ष 1994 बैच के आइएएस अफसर बने थे. आईएएस कुलदीप रांका पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव के महत्वपूर्ण पद पर तैनात थे. वे मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले है.
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
आई.ए.एस अधिकारी श्री कुलदीप रांका को हुआ मातृशोक अत्यंत दुःखद है।
आज उनके निवास जाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी व परिजनों को हिम्मत बंधायी।
ॐ शांति। pic.twitter.com/Li8prwyQrG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 24, 2024
बता दें कि वह बूंदी, जैसलमेर, पाली, उदयपुर और जयपुर ज़िलों में कलक्टर पद की कमान संभाल चुके हैं. आइएएस ट्रेनिंग अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के अलावा चीन, स्वीडन, जिनेवा तक में जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan- भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज, तीन नए चेहरे हो सकते हैं शामिल