Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मदन राठौड़ को कॉल पर अंजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने उस मोबाइल नंबर की डिटेल भी जारी की है, जिससे धमकी भरा फोन कॉल आया था. 9460948185 से कॉल आया था. राठौड़ ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है.
बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ ने बताया ती करीब दो मिनट तक दी शख्स ने उनको धमकी दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. राज्यसभा स्थगित होने के बाद वह लोगों से मिल रहे थे. तभी उन्हें कॉल आया. शख्स ने उन्हें अनर्गल गालियां देना शुरू कर दिया. उसने कहा कि तुझे गोली मार दूंगा. आरोपी ने कहा कि राज्यसभा में इसलिए वह आया है.
राठौड़ नेजब पूछा किसको फोन लगाया है. तो उसने उनकी बात अनसुनी कर दी. आरोपी ने कभी बिहार तो कभी अनूपगढ़ से का नाम लिया. धमकी देने की बात पूछी तो उसने फोन काट दिया. राठौड़ ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया कि कोई धमकी दे.
बता दें कि मदन राठौड़ पाली के सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट मिलने के बाद निर्दलीय नामांकन किया था. हालांकि, बाद में बीजेपी से सुलह के बाद नामांकन वापिस ले लिया था. इसके बाद उन्हें राज्यसभा सदस्य के चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया, और अब वह राज्यसभा के सांसद हैं.