Rajasthan Police Constable Result 2022: उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है, जो राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दे चुके हैं. क्योंकि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी हो चुका है.
Trending Photos
Rajasthan Police Constable Result 2022: लंबे इंतजार के बाद आखिर कार वो पल अब आ ही गया जिसका राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को इंतजार था. यानि अब राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी हो चुका है. रिजल्ट के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in के लिंक से इसे चेक कर सकते हैं. 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, 12वीं बटालियन, आरएसी दिल्ली और जिला बांसवाड़ा का परिणाम घोषित किया गया है.
यह परीक्षा 13 मई, 2022 से 16 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर घोषित किया है.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था और उनमें से केवल 4438 रिक्त पदों को ही भरा जाएगा. यानी साफ है प्रतियोगिता बहुत ज्यादा है, इस परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों का कम से कम कक्षा 10/12 पास होना जरूरी था.
उम्मीदवार राजस्थान पुलिस परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और जिलेवार चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट police.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. पुलिस बोर्ड ने भर्ती के अगले राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार की है जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और मापन परीक्षण (पीएसटी) के लिए है.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 14 मई 2022 के पेपर के लीक होने के कारण, परीक्षा 02 जुलाई 2022 को फिर से आयोजित की गई थी. राजस्थान पुलिस परीक्षा 2022 में लगभग 18 लाख छात्र उपस्थित हुए.
जानें कैसे करें चेक
कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको Rajasthan Police Recruitment Result 2021 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें.
अब Rajasthan Police Result PDF डाउनलोड कर लें.
इस लिस्ट में उन सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं जिन्हें अगले राउंड के लिए सिलेक्ट किया गया है.
जानें फाइनल आंसर की 2021 कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पुलिस.rajasthan.gov.in पर जाएं.
अब, वेबसाइट पर दिए गए फाइन आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की 2021 डाउनलोड करें.
परिणाम घोषित कर दिया गया है, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) शुरू करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2022 Admit Card: एडमिट कार्ड हुआ जारी, jeeadv.ac.in से करें डाउनलोड
RSOS 10th 12th result 2022: 10वीं का 49.97 % और 12वीं का 57.60 % रहा रिजल्ट, छात्रों ने मारी बाजी