Rajasthan Weather Update: विदाई के वक्त फिर राजस्थान में एक्टिव हुआ मानसून! मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2453342

Rajasthan Weather Update: विदाई के वक्त फिर राजस्थान में एक्टिव हुआ मानसून! मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग का कहना है कि 30 सितंबर को उदयपुर और कोटा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है. ऐसे में जानें आपके इलाके के मौसम का हाल. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार भारी बारिश देखने को मिली. प्रदेश में 121 दिन से तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है.   1 जून से अब तक 678 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य बारिश 434.9 मिमी से 56% अधिक है. 

मौसम विभाग का कहना है कि 30 सितंबर को उदयपुर और कोटा को छोड़कर किसी और इलाके में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. वहीं,  1 अक्टूबर से पोस्ट मानसून बारिश देखने को मिल सकती है. 

अगर बीते दिन की बात करें तो उदयपुर, झालावाड़, बारां, राजसमंद, सिरोही के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. झालावाड़ के खानपुर में 33 मिमी, झालावाड़ के ही पचपहाड़ में 27, डग में 5, अकलेरा-झालरापाटन में 2-2, बारां के अटरू में 27, किशनगंज में 12, आमेठ 3, माउंट आबू में 2 और उदयपुर के कोटड़ा में 8 मिमी बारिश हुई. 

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज से 3 अक्टूबर तक कही भी तेज या मध्यम बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.   30 सितंबर को उदयपुर, कोटा में बारिश हो सकती है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है.  गुजरात, राजस्थान, पाकिस्तान सीमा के ऊपर एंटी साइक्लोन सिस्टम एक्टिव है, जिसके असर से आज राज्य में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि एक-दो दिन में राजस्थान के कुछ इलाकों में मानसून की विदाई हो सकती है. 

 
राजस्थान में मानसून 1 जून से 30 सितंबर तक रहता है.  ऐसे में 1 जून से 29 सितंबर तक 678MM बारिश हो चुकी है.  जबकि सीजन में हर साल औसत बारिश 434.9 एमएम होती है. जयपुर में 88 फीसदी से अधिक बारिश हुई.

वहीं, अलवर  में 73 फीसदी अधिक बारिश, अजमेर में 79, नागौर 78,  कोटा 23, भरतपुर 70, उदयपुर 13, जोधपुर  74, बीकानेर 72 और सीकर में 55 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. 
 

Trending news