Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कल से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन इलाकों में होगी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1635920

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कल से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन इलाकों में होगी बारिश

राजस्थान(Rajasthan) में पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) थमा है लेकिन मौसम विभाग (Meteorological Department)के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ अब कल यानि की 3 अप्रैल से सक्रिय होगा और कुछ इलाकों में बारिश (Rain)का दौर फिर शुरु होगा.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कल से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, इन इलाकों में होगी बारिश

Rajasthan Weather Update: कुछ दिन से हो रही बारिश ने राजस्थान में किसानों को बेहाल कर दिया है. ऐसे में कल जयपुर समेत कई जगहों पर धूप खिली रही और किसानों ने राहत की सांस ली.

लेकिन एक बार फिर राजस्थान समेंत दिल्ली एनसीआर, वेस्त उत्तरप्रदेस, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के साथ उत्तराखंड में फिर आज या फिर कल भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सोमवार यानि की कल 3 अप्रैल 2023 को सक्रिय हो सकता है.

मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के मुताबिक राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कल समाप्त हो गया और अब राज्य के ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. 

इधऱ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि इस बार अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक गर्मी होगी. उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों एवं प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल से जून तक का अधिकतम तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा होने की आंशका है. खासतौर पर मध्य, पूर्वी और उत्तरपश्चिमी भारत रिकॉर्ड तोड़ गर्मी होगी
की है.

मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ तीन अप्रैल को सक्रिय होगा. और इससे बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र बारिश और तेज हवाएं चल सकती है.

आपको बता दें कि राजस्‍थान में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हो  सकता है. जिसको लेकर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष गिरदावरी (आकलन) के निर्देश दिये हैं. ताकि रबी फसलों के नुकसान का पता चले और किसानों को राहत दी जा सके.

Trending news