Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में 20 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा! जानें नवंबर के किस सप्ताह से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2502709

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में 20 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा! जानें नवंबर के किस सप्ताह से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का दौर खत्म हो चुका है, दीपावली भी बीत गई. इसके बाद भी अभी तक राजस्थान में सर्दी ने अभी तक अपना विकराल रूप दिखाना शुरू नहीं किया है. हालांकि प्रदेश में रात में अब तापमान में गिरावट होने लगी है, लेकिन दिन में तापमान अभी भी सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा रहने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का दौर खत्म हो चुका है, दीपावली भी बीत गई. इसके बाद भी अभी तक राजस्थान में सर्दी ने अभी तक अपना विकराल रूप दिखाना शुरू नहीं किया है. नवंबर माह का पहला सप्ताह बीतने को है और अभी तक प्रदेश में सर्दी के तेवर ढीले दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- 7 नवंबर से शुक्र चमक कर देंगे पैसा, नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे इन राशियों के लोग

हालांकि प्रदेश में रात में अब तापमान में गिरावट होने लगी है, लेकिन दिन में तापमान अभी भी सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा रहने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. ऐसे में नवंबर में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी अब दिसंबर में शुरू होने की संभावना है.

क्या होता है "ला नीना"

प्रशांत महासागर और ऊपर के वायुमंडल के बीच परस्पर क्रिया के कारण "ला नीना" होता है. "ला नीना" के सक्रियता से मध्य और पूर्व-मध्य भू-मध्य रेखीय प्रशांत क्षेत्र में महासागर के सतह के तापमान में कमी होती है. जिसके बाद सर्दी का चक्र शुरू हो जाता है. "ला नीना" सक्रिय रहने से बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलती हैं.

बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान

बीते 24 घंटे में भी पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से सुबह-शाम हल्की सर्दी अब लोगों को महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार ला निना के सक्रिय न होने के कारण ऐसा हाल है. इसके सक्रिय होने में अब भी एक सप्ताह लगने की संभावना है. 

हालांकि मौसम विभाग ने पहले अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ही "ला निना" के सक्रिय होने की संभावना जताई थी. लेकिन अभी तक "ला निना" सक्रिय नहीं हुआ. इस बार सर्दी प्रदेश में धीमी रफ्तार से बढ़ेगी. जलवायु परिवर्तन की वजह से गर्मी, बरसात और ठंड अपने अनुमानित समय से एक महीने देरी चल रहे हैं. यानि नवंबर में पड़ने वाली सर्दी अब दिसंबर से शुरू होगी और फरवरी-मार्च तक सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.

रात में इन जिलों में 20 डिग्री से कम रहा तापमान

मंगलवार की रात प्रदेश के 18 जिलों में तापमान 20 डिग्री से कम रहा. सीकर जिले का फतेहपुर कस्बा मैदानी इलाकों में 14.7 डिग्री तापमान के साथ सबसे सर्द रहा. वहीं सिरोही में 14.4 डिग्री, अंता बारां में 15.9 डिग्री, माउंटआबू में 12.8 डिग्री, भीलवाड़ा और पिलानी में 16.9 डिग्री, संगरिया में 16.4 डिग्री, सीकर में 17 डिग्री, डबोक में 17.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 17.8 डिग्री, करौली में 16.9 डिग्री, जालोर में 17 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 

वहीं जयपुर में बीते रात तापमान 0.4 डिग्री से बढ़कर 20.2 डिग्री दर्ज हुआ. साथ ही पश्चिमी मैदानी इलाकों में फलोदी में 25 डिग्री, बाड़मेर में 22 डिग्री, जैसलमेर में 22.4 डिग्री, बीकानेर में 20.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 18.4 डिग्री और चूरू में 16.9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.

हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news