परिवहन विभाग के आदेश में गुर्जर जाति अंकित करने पर निलंबित किए गए आरएएस आकाश तोमर को सरकार ने बहाल कर दिया है.
Trending Photos
Jaipur: परिवहन विभाग के आदेश में गुर्जर जाति अंकित करने पर निलंबित किए गए आरएएस आकाश तोमर को सरकार ने बहाल कर दिया है. कार्मिक विभाग संयुक्त सचिव रविंद्र गोस्वामी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई को विचाराधीन रखते हुए बहाली के आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें-रेनवाल की जनता पर राज्यवर्धन सिंह राठौर मेहरबान, एक झटके में दी 1 करोड़ 10 लाख की सौगात
परिवहन विभाग ने 2 मई, 2022 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें नंबर प्लेट पर प्रधान, सरपंच, गुर्जर आदि लिखा होने पर कार्रवाई जारी रखने के आदेश दिए थे. जिस पर गुर्जर समाज के नेताओं ने विरोध दर्ज कराया था. गुर्जर समाज के विरोध को देखते हुए तत्काल परिवहन विभाग के परिवर्तन अतिरिक्त आयुक्त आकाश तोमर को निलंबित कर दिया गया था. अब सरकार ने उन्हें वापस बहाल कर दिया है.
तोमर ने अन्य पर कार्रवाई से किया इनकार
परिवहन विभाग के आदेश पर आरएएस को निलंबित किया गया तो बाद में नीचे के बाबुओं पर भी कार्रवाई की जाने लगी. जिस पर आकाश तोमर ने खुद उन्हें निलंबित करने से इनकार कर दिया. परिवहन विभाग के जिस आदेश पर कार्रवाई की गई. वह फाइल परिवहन आयुक्त तक जाकर आई थी, लेकिन कार्रवाई एक अधिकारी पर होने से यह अधिकारियों में भी चर्चा का विषय रही थी.