Trending Quiz : बताएं, आखिर नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2477875

Trending Quiz : बताएं, आखिर नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज एक अच्छा माध्यम है, जनरल नॉलेज मजबूत करने का. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने  धूम मचा रखी है, क्योकि इसकी मदद से खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ाई जा सकती है.

 

can a person die if eaten with lemon

General Knowledge Trending Quiz : अगर आप कम समय में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो क्विज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्यों कि इसकी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर अपना जीके मजबूत कर सकते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

सवाल 1 - बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?
जवाब 1 - ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष नदी माना जाता है.

सवाल 2 - भारत में ऐसी कौन सी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 2 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.

सवाल 3 - भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाब 3 - ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सबसे गहरी नदी है.

सवाल 4 - भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
जवाब 4 - इस नदी का नाम अरवारी है, ये नदी राजस्थान में बहती है. इसकी लंबाई 90 किमी है. इसे देश सबसे छोटी नदी कहा जाता है.

सवाल 5 - सबसे शुद्ध पानी कौन सी नदी का है?
जवाब 5 - टेम्स नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी है. इसे लंदन की गंगा भी कहा जाता है.

सवाल 6 - दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन है?
जवाब 6 - दुनिया की सबसे लंबी नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहने वाली नील नदी है. नील नदी की लंबाई 6650 किलोमीटर यानी 4132 मील है.

सवाल 7 - बताएं, आखिर नींबू के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 7 - दरअसल, केला, आम, सेब, तरबूज और अच्छी तरह से पकी हुई स्ट्राबेरी उनके साथ नींबू का रस भूलकर भी नहीं मिलाना चाहिए. इससे ब्लॉटिंग और हार्ट बर्न की प्रॉब्लम होने लगती है. छाछ के साथ भी नींबू का रस ऐड नहीं करना चाहिए.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news