Trending Quiz: आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके पास नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप अधिक से अधिक सवालों के जवाब दे पाएंगे.
Trending Photos
Trending Quiz: नौकरी की जब भी बात आती हैं तो सबसे पहले जनरल नॉलेज के सवाल ही सामने आते हैं. ऐसे में हम आपको जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं, जिससे आपको आपकी जीके बढ़ाने में मदद मिलेगी. ये जेनरल नॉलेज के सवाल जवाब हर उम्र के लोगों के काम आ सकते हैं.
सवाल: भारत के किस राज्य में कोणार्क सूर्य मंदिर है?
जवाब: भारत के उड़ीसा राज्य में कोणार्क सूर्य मंदिर है.
सवाल: किस विटामिन की कमी की वजह से त्वचा रूखी हो जाती है?
जवाब: विटामिन A की कमी की वजह से त्वचा रूखी हो जाती है.
सवाल: कौन सा ग्रह सबसे गर्म है? शुक्र
जवाब: सबसे गर्म ग्रह शुक्र है.
सवाल: एक कान में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब: एक कान में 3 हड्डियां होती हैं.
सवाल: मानव की सबसे मजबूत मांसपेशी कौन-सी होती है?
जवाब: मानव की सबसे मजबूत मांसपेशी जबड़ा होती है.
सवाल: पूरे सप्ताह में कितने मिनट होते हैं?
जवाब: पूरे सप्ताह में10,080 मिनट होते हैं.
सवाल: Dice की एक जोड़ी पर कितने बिंदु दिखाई देते हैं?
जवाब: Dice की एक जोड़ी पर 42 बिंदु दिखाई देते हैं.
सवाल: भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
जवाब: भारत का सबसे बड़ा बैंक 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया' (RBI) है.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आधी खाने पर भी वह पूरी रहती है?
जवाब: पूरी-छोले में 'पूरी' ऐसी चीज है, जिसे आधा खाने के बाद भी यह पूरी ही रहती है.
सवाल: हर सेकेंड में कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब: हर सेकेंड में करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.
Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.