सब्जियों के दामों में आई तेजी,भाव तेज होने से मंडी में टमाटर हुआ लाल, जानें ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1754807

सब्जियों के दामों में आई तेजी,भाव तेज होने से मंडी में टमाटर हुआ लाल, जानें ताजा भाव

vegetables prices increased: राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. टमाटर,अदरक के भाव आसमान छू रहे हैं.लोकल क्षेत्रों से टमाटर की आवक खत्म हो गई है.

सब्जियों के दामों में आई तेजी,भाव तेज होने से मंडी में टमाटर हुआ लाल, जानें ताजा भाव

जयपुर न्यूज, राजस्थान: बिपरजॉय तूफान के बाद जयपुर की मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव में तेजी देखी जा रही है. सब्जी मंडी में टमाटर लाल हुआ तो वहीं अदरक 190 से 195 रुपये के भाव से मंडी में देखी जा रही है.सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि टमाटर,अदरक के भाव आसमान छू रहे है.

सब्जियों के भावों में तेजी आई, जनता पर महंगाई की मार

मंडी में टमाटर,अदरक बैंगलौर,महाराष्ट्र,हिमाचल समेत अन्य राज्यों से आयात होने से सब्जियों के भावों में तेजी आई है. बिपरजॉय तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों में फसले नष्ट होने से अन्य राज्यों से सब्जियों की आवक होने से भाव में तेजी देखी जा रही है.

आगामी समय में और बढ़ सकते हैं भाव

तूफान से पहले मुहाना मंडी में टमाटर 10 से 15 रुपये किग्रा के भाव देखे गए थे. वहीं अदरक के भाव बहुत कम देखे गए थे लेकिन अब बिपरजॉय तूफान के बाद सब्जियों के भाव में तेजी देखी जा रही है. वहीं आने वाले समय में ओर भी सब्जियों के भाव में तेजी रहेगी महंगाई बढ़ सकती है.

मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव इस प्रकार हैं (किलो में भाव)

टमाटर- 60 से 65

अदरक- 190 से 195

नींबू - 25 से 30

करेला - 20 से 25

टिन्डे - 35 से 40

अरबी- 25 से 30

ग्वार फली- 25 से 28

हरि मिर्च - 20 से 25

लोकी - 15  

भिंडी - 15 से 20

बैगन - 10 से 12 

ये भी पढ़ें-  एक ही दिन छूट जाएगी शराब पीने की आदत! इन आसान टिप्स को करें फॉलो

ये भी पढ़ें-  मेथी, अजवाइन और काला जीरा खाने से बॉडी को मिलेंगे हजारों फायदे

ये भी पढ़ें- मुंबई दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, एक पल की झपकी पड़ गई भारी, 5 लोग ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

Trending news