Jaipur News : प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए छात्र संघ चुनाव को टालने का फैसला सही- पवन खेड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1825106

Jaipur News : प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए छात्र संघ चुनाव को टालने का फैसला सही- पवन खेड़ा

Jaipur News : कांग्रेस में सीएम फेस के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री बैठे हुए होते हैं, वहां इसका सवाल नहीं उठता. यह सवाल तो तब उठाते हैं जब हम विपक्ष में बैठे होते हों. खेड़ा ने कहा कि जब हम यहां सत्ता में बैठे हैं, सरकार है, पीसीसी प्रेसिडेंट आपके सामने है, सीएम गहलोत का चेहरा आपके सामने है और जो हमारी प्रक्रिया है वह नेता चुनने की, तो ऐसे में वह सवाल नहीं उठता.

 

Jaipur News : प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए छात्र संघ चुनाव को टालने का फैसला सही-  पवन खेड़ा

Jaipur : कांग्रेस में सीएम फेस के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री बैठे हुए होते हैं, वहां इसका सवाल नहीं उठता. यह सवाल तो तब उठाते हैं जब हम विपक्ष में बैठे होते हों. खेड़ा ने कहा कि जब हम यहां सत्ता में बैठे हैं, सरकार है, पीसीसी प्रेसिडेंट आपके सामने है. सीएम गहलोत का चेहरा आपके सामने है और जो हमारी प्रक्रिया है वह नेता चुनने की, तो ऐसे में वह सवाल नहीं उठता. खेड़ा ने कहा कि गहलोत हमारे लोकप्रिय नेता हैं, तो चौथी बार का नारा तो लगेगा ही.

छात्र संघ चुनावों से चरमरा रही थी कानून व्यवस्था

छात्र संघ चुनाव को टालने के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि जिस तरह से कानून व्यवस्था चरमराते हुए दिख रही थी, उसमें यह कदम परिपक्व फैसला है. खेड़ा ने कहा कि जहां एबीवीपी के लोग बलात्कार जैसे अपराध में शामिल हों, उनको कुछ कहने का हक नहीं है. बीजेपी में अगर 10 नेता हैं, तो 11 ग्रुप हैं. अगर इतने ग्रुप हैं जिस पार्टी में वह कैसे चुनाव लड़ेगी? किसका चेहरा सामने रखेगी?

पवन खेड़ा ने बीजेपी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अगर 10 नेता हैं, तो 11 ग्रुप हैं. अगर इतने ग्रुप हैं जिस पार्टी में वह कैसे चुनाव लड़ेगी? किसका चेहरा सामने रखेगी? खेड़ा बोले कि, सुना है कोई रथयात्रा निकल रही है, उसमें भी रथ में बैठने को लेकर लड़ाई चल रही है. इनके पास में चेहरा ही नहीं है, इसलिए यह बाहर से चेहरे लाते हैं. खेड़ा ने कहा कि अशोक गहलोत बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, क्योंकि स्थानीय बीजेपी का है ही नहीं और बनने नहीं दिया और स्थानीय आपसी लड़ाई में बीजेपी को नुकसान और सबको दिख रहा है उसमें राजस्थान का जरूर फायदा होगा.

सीएम गहलोत को लेकर लोग संतुष्ट

सरकार रिपीट के सवाल पर खेड़ा ने कहा कि जब लोगों की आंखों में संतुष्टि का भाव देखते हैं. अशोक गहलोत की योजनाओं को देखकर हमारे मन में भरोसा बनता है कि बिल्कुल सरकार रिपीट होगी. खेड़ा ने कहा कि इस बार रिवाज टूटेगा और कांग्रेस की सरकार फिर से आएगी. उदयपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि मेरा विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. कहा कि पार्टी ने जो काम दे रखा है, उससे बहुत संतुष्ट हूं, खुश हूं और मेरा फोकस रहेगा उस काम पर खरा उतरूं. उदयपुर में जो 20–25 साल से हमारे कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं, उनका हक बनता है टिकट पर. उसमें मुझे नहीं लगता कि मेरे जैसा व्यक्ति, भले मैं उदयपुर का हूं, मैंने वहां राजनीति नहीं की, तो मेरा हक भी नहीं बनता.

खेड़ा ने कहा कि बीजेपी सरकार इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है. गांधी के साथ भी छेड़छाड़ हो रही है. इससे आप उनकी नियत समझ सकते हैं. मायावती के बयान पर खेड़ा ने कहा कि मायावती को हम आंकड़े जरूर भेजेंगे. हो सकता है उनके पास में पत्र नहीं पहुंचे हो कि राजस्थान में किस तरह से कितनी जन कल्याण की योजना आई और कैसे लोगों को राहत मिली?

हम तो उनको आमंत्रित भी करेंगे कि मायावती राजस्थान आएं, यहां का दौरा करें और अपने वर्कर से मिले. हमारे वर्कर से नहीं मिले, कोई बात नहीं. आम आदमी से मिले, आम नागरिक से मिले, उन्हें समझ में आ जाएगा कि कैसे गहलोत सरकार ने पिछले 5 साल में रिकॉर्ड तोड़ काम किए हैं.

मणिपुर का दौरा कब करेंगे प्रधानमंत्री- खेड़ा

खेड़ा ने मणिपुर मामले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा कब करेंगे? क्या मणिपुर में चुनाव होंगे, तब करेंगे? जहां देखो प्रधानमंत्री चुनाव होते हैं उस वक्त वोट लेने के लिए जाते हैं. जहां देश में मुसीबत आई, प्रधानमंत्री का मुंह बंद, फोन बंद, आंखें बंद. खेड़ा ने कहा कि इस देश को एक जिम्मेदार प्रधानमंत्री चाहिए, एक प्रचार मंत्री नहीं चाहिए. पवन खेड़ा ने कहा कि संसद की कार्रवाई देखी क्या? 2 घंटे 13 मिनट तक मूक प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना? हंसी ठिठोली कर रहे हैं. फूहड़ मजाक चल रहा है. नारेबजी चल रही है. एक तरफ मणिपुर में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है, वह भी आपने देखा.

खेड़ा बोले, यह दानव मानसिकता नहीं है, तो क्या है? अपने देश की महिलाओं के साथ इतनी सरेआम बदतमीजी हो रही है, बदसलूकी हो रही है, बलात्कार हो रहे हैं और सदन में प्रधानमंत्री मजाक का नेतृत्व कर रहे हैं. खेड़ा ने कहा कि इस देश ने इतिहास में कई प्रधानमंत्री देखे हैं. अलग-अलग पार्टी के प्रधानमंत्री देखे. लेकिन ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा जो इस तरह से एक तरफ देश का एक हिस्सा पूरा जल रहा है और संसद में खड़े होकर मजाक और वह भी इस स्तर का मजाक कर रहे हैं. खेड़ा ने कहा कि मैं इस बात से बिल्कुल सहमत हूं कि आज जो लड़ाई चल रही है, जो संघर्ष चल रहा है वह मानव और दानव के बीच में चल रहा है इसमें कोई शक नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ससुराल वालों को बेहोश कर पैसे और गहने ले उड़ी लुटेरी दुल्हन, शादी से पहले लिए थे 4 लाख

Trending news