राजधानी जयपुर में आज दर्जनों स्थानों पर तिरंगा रैली निकाली गई है. तो वहीं झारखण्ड मोड पर जनरल सगत सिंह सर्किल से 111 मीटर की विशाल तिरंगा रैली निकाली गई है.
Trending Photos
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में तिरंगा रैली आयोजित की जा रही है, इस समय पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर में आज दर्जनों स्थानों पर तिरंगा रैली निकाली गई है. तो वहीं झारखण्ड मोड पर जनरल सगत सिंह सर्किल से 111 मीटर की विशाल तिरंगा रैली निकाली गई है. जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. करीब 5 किलोमीटर तक निकाली गई इस रैली में भारत माता के जयकारों से साथ पूरा आसमान गुंजायमान हुआ.
सुबह 10 बजे झारखण्ड मोड पर बड़ी संख्या में लोग हुए एकत्रित हुए. जनरल सगत सिंह सर्किल से तिरंगा यात्रा की शुरूआत हुई. मां भारती के लाड़लों के द्वारा पंथ संचलन करते हुए ये रैली खिरनी फाटक तक पहुंची. इस दौरान ये रैली झारखण्ड मोड,खातीपुरा मोड, खातीपुरा रोड,शनि मंदिर,चांद बिहारी नगर,लाल मंदिर,सफेद मंदिर से होते हुए खिरनी फाटक तक पहुंची. खिरनी फाटक पार्षद दफ्तक पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ.
बरसाए गए फूल
करीब 5 किलोमीटर की दूरी तक निकाली गई इस रैली का नजारा देखने लायक था. रैली का जगह जगह पर लोगों द्वारा स्वागत किया गया,तो वहीं तिरंगा रैली पर लोगों ने फूल बारिश भी की. तिरंगा रैली के दौरान इन्द्रदेव की मेहबानी भी देखने को मिली. रैली के दौरान पूरे समय पर रिमझिम बारिश का दौर चला. रैली में विशेषतौर पर युवाओं के साथ ही बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान ढोल नंगाड़ों के साथ भारत माता के जयकारे भी लगते रहे.
ये भी पढ़ें- इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें