NT awards ज़ी राजस्थान वेबसाइट को मिला "बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल वेबसाइट" का अवॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1215741

NT awards ज़ी राजस्थान वेबसाइट को मिला "बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल वेबसाइट" का अवॉर्ड

ज़ी राजस्थान की वेबसाइट www.zeerajasthan.com को "बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल वेबसाइट" का NT Award मिला है.

NT awards ज़ी राजस्थान वेबसाइट को मिला "बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल वेबसाइट" का अवॉर्ड

Delhi : ज़ी राजस्थान चैनल की वेबसाइट पर राजस्थान की जनता के भरोसे की अब राष्ट्रीय स्तर पर मुहर लगी है. ज़ी राजस्थान के हाईपर लोकल प्रोजेक्ट यानि गांव ढ़ाणी की खबरें दिखाने को अब एक नया हौसला मिला है. क्योंकि ज़ी राजस्थान की वेबसाइट को "बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल वेबसाइट" का NT Award मिला है.

वीडियो देखें-

आपको बता दें कि हर साल दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के नेशनल टेलीविजन अवॉर्ड ( NT Awards ) दिए जाते है. जिसमें इस बार हिंदी न्यूज चैनल की बेस्ट वेबसाइट के तौर पर ज़ी राजस्थान को ये अवॉर्ड मिला है. इस अवॉर्ड के पीछे सबसे बड़ी वजह CEO पुरुषोत्तम वैष्णव की मजबूत प्लानिंग और नेतृत्व में चल रहा हाईपर लोकल का प्रोजेक्ट है. जिसमें गांव ढ़ाणी के लोगों की समस्याओं को वेबसाइट के जरिए शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाता है.

अवॉर्ड मिलने पर ज़ी राजस्थान के एडिटर मनोज माथुर ने कहा कि जिस दौर में खबरों में सियासत हावी रहती है. ऐसे वक्त में जब खबरों का चयन इस आधार पर किया जाता है कि जिस खबर में ज्यादा हल्ला हो उसी को ज्यादा तवज्जो दी जाए. इन हालातों के बीच ज़ी राजस्थान गांव ढ़ाणी की आवाज उठाता है. ज़ी राजस्थान की वेबसाइट पर उन लोगों को जगह दी जाती है. जो समाज के अंतिम छोर पर खड़े है. जिन्हें शासन और प्रशासन की खामियों और गलतियों की वजह से परेशानी झेलनी पड़ती है. 

एडिटर मनोज माथुर ने इस अवॉर्ड के लिए ज़ी राजस्थान डिजिटल टीम की मेहनत के साथ साथ फील्ड रिपोर्टर को भी इस अवॉर्ड के लिए बधाई दी. और कहा कि ये ज़ी राजस्थान की पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है. ये अवॉर्ड मिलने से हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है. अब हमें जनता की आवाज को और मजबूती से उठाना है. 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news