वन्य जीव प्रेमियों ने दी गोडावण को श्रंद्धाजलि, राज्यपक्षी के संरक्षण के लिए आमजन से की अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1237577

वन्य जीव प्रेमियों ने दी गोडावण को श्रंद्धाजलि, राज्यपक्षी के संरक्षण के लिए आमजन से की अपील

राजस्थान का राज्यपक्षी गोडावण अब धीरे धीरे विलुप्त होता जा रहा है.

राज्यपक्षी गोडावण को दी श्रंद्धाजलि

Jaisalmer: जैसलमेर के पोकरण विधानसभा के रामदेवरा में वन्यजीव प्रेमियों ने आज राज्यपक्षी गोडावण को श्रंद्धाजलि देकर, गोडावण को बचाने और संरक्षण करने में सरकार से सहयोग की अपील की है. चार वर्ष पूर्व रामदेवरा के पास से गुजर रही विद्युत की हाईटेंशन लाइनों की चपेट में आने से एक गोडावण की मृत्यु हो गई थी, आज उसके चार वर्ष पूरे होने पर वन्यजीव प्रेमियों द्वारा उसी जगह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और गोडावण को श्रंद्धाजलि दी गई. इस अवसर पर गोडावण की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर, दो मिनिट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी गई. इस दौरान  वन्य जीव प्रेमियों ने आमजन से  गोडावण की विलुप्त हो रही प्रजाति को संरक्षित करने की अपील की हैं.

विलुप्त होने के कगार पर गोडावण

गौरतलब है कि राजस्थान का राज्यपक्षी गोडावण अब धीरे धीरे विलुप्त होता जा रहा है, दूसरी ओर सरकार इसके संरक्षण के लिए विशेष प्रयास कर रही हैं, लेकिन आमजन का सहयोग भी गोडावण के संरक्षण के लिए जरूरी हैं. राजस्थान के सिर्फ जैसलमेर जिले में गोडावण बचें हैं और लगभग यहीं पर पाए भी जाते हैं. इसके अलावा गुजरात के कच्छ जिले में भी कुछ गोडावण हैं,  ऐसे में वन्यजीव प्रेमियों द्वारा इनको बचाने के लिए और आमजन में जागरूकता लाने के लिए श्रंद्धाजलि कार्यक्रम का आयोजन वन्य जीव प्रेमियों कि ओर से किया गया. 

इस अवसर पर वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम बिश्नोई ने आमजन से गोडावण को बचाने और उसके सरंक्षण करने की अपील की है. इस अवसर पर हरिश डारा, श्याम फौजी, के डी रामदेवरा, माधु सिंह, खेत सिंह, नारायण सिंह और सुरेश विश्नोई खारा आदि लोग उपस्थित रहें.

यह भी पढ़ें- 

उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान

उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Trending news