जालोर: कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1295096

जालोर: कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

जिला कलक्टर ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में विभागवार रैंकिंग की समीक्षा करते हुए, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.

बैठक लेते जिला कलेक्टर निशांत जैन

Jalore: जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभागवार साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के बारे में विभागवार प्रगति जांचते हुए, ई आर प्रोजेक्ट, मिनी फूड पार्क, पीएचसी रेवतड़ा के सीएचसी में क्रमोन्नयन, सब सेन्टर पावटा के पीएचसी में क्रमोन्नयन, उप स्वास्थ्य केन्द्र देतांखुर्द, बालवाड़ा व सिलासन का पीएचसी में क्रमोन्नयन, जीएसएस सिलासन, रानीवाड़ा, सांचौर व चितलवाना में राजकीय महाविद्यालय, सावित्री बाई फूले वाचनालय, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित गोदन-बिशनगढ़ सड़क, जानवी-खासरवी-सुंथडी सड़क, सांचौर-रानीवाड़ा-मण्डार सड़क, ट्रेफिक पार्क की स्थापना, नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना समेत विभिन्न बजट घोषणाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.

जिला कलक्टर ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं में विभागवार रैंकिंग की समीक्षा करते हुए, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत भी जिले क प्रगति जांची. इस दौरान जिला कलक्टर ने विशेष अभियान चलाकर सिलिकोसिस पीड़ितों की पहचान कर आवेदन करवाने को कहा. उन्होंने लीड बैंक अधिकारियों को बैंकों में लंबित इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदनों का जल्द निस्तारण कर ऋण मुहैया करवाने की बात कही. मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, किसान मित्र योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने बिजली, पानी एवं रसद विभाग के अधिकारियें को महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, डिस्कॉम के एसई हेमन्त संखलेचा, पीडब्ल्यूडी के एसई डी.आर.माधव, पीएमओ डॉ. एस.पी.शर्मा, बीसीएमओ जालोर भजनलाल विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें.Reporter - Dungar Singh Rathore

जालोर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : रंजीता कोली मेरी छोटी बहन, लेकिन बचपना छोड़े सांसद, क्यों बिना बताए रात को रुट चेंज किया - विश्वेंद्र सिंह

ये भी पढ़ें : बारां में सड़े पानी से घिरे घरों में रहते हैं लोग, प्रशासन का आंख-नाक-मुंह सब बंद

Trending news