म्हारे गांव टीबी न पसारे पांवः जालोर में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत हुए ये कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1306878

म्हारे गांव टीबी न पसारे पांवः जालोर में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत हुए ये कार्यक्रम

चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश में 15 अगस्त 2022 से 24 अप्रैल 2023 तक म्हारे गांव टीबी न पसारे पांव, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आयोजन किया जा रहा है.

टीबी रोग के प्रति जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया.

 जालोर: चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश में 15 अगस्त 2022 से 24 अप्रैल 2023 तक म्हारे गांव टीबी न पसारे पांव, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की परिकल्पना को साकार किया जाएगा. इसी संदर्भ में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार एवं बिबलसर सरपंच राजेन्द्र परिहार द्वारा टीबी रोग के प्रति जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया.

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान 15 अगस्त 2022 से 24 अप्रेल 2023 तक आयोजित किया जायेगा. जिसके तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक से 5 ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डो का चयन कर जिले से कुल 40 क्षेत्रों को चिन्हित कर इस अभियान में शामिल किया गया है. चिन्हित किये गए क्षेत्रों में 15 अगस्त, 14 नवंबर और 26 जनवरी को टीबी उन्मूलन के लिए विशेष गतिवधियों का आयोजन किया जाएगा.

उन्होने बताया कि अभियान के तहत चिन्हित क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर 10 से 12 सदस्यों की टीम का गठन सरपंच की अध्यक्षता में किया जाएगा जिसमें टीबी चौंपियन, उप सरपंच, पंचायत सचिव, चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक आदि प्रमुख नागरिकगण सदस्य होंगे. इन टीमों द्वारा ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से जन जागरूकता फैलाकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. टीबी चौंपियंस द्वारा सामुदायिक बैठक, पैशंट प्रोवाइडर बैठक आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी.

 अभियान के तहत ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से टीबी मुक्त करने करने के लिए सक्रिय टीबी खोज अभियान, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं ग्राम सभाओं में टीबी उन्मूलन की शपथ का आयोजन किया जाएगा.

अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता पैदा कर टीबी के प्रति समुदाय में फैली भ्रांतियां एवं भेदभाव को कम करना, टीबी रोगियों को शीघ्र निदान और उपचार दिलवाना, टीबी के बारे में आमजन को जागरूक कर संभावित टीबी रोगी को जांच के लिए प्रेरित करना, टीबी रोगियों और उनके परिवारों को परामर्श आदि सहायता उपलब्ध करवाना है. अभियान के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत को 24 अप्रैल 2023 पंचायती दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.

इस अवसर पर पार्षद दिनेश बारोट, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पुष्पेन्द्र भारती, रमजान खान, राजेन्द्र सिंह, इमरान बेग, श्रवण कुमार, लीला थानवी, शहजाद खान समेत कई जन उपस्थित रहे.

Reporter- Dungar Singh

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें ढांढस बांधने मृतक दलित छात्र के घर पहुंचे डोटासरा-ममता भूपेश, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

 

Trending news