Jhalawar news: मुख्य न्यायाधीश के आतिथ्य में वन महोत्सव आयोजित, हरियाली है तो खुशहाली है, का दिया संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1820362

Jhalawar news: मुख्य न्यायाधीश के आतिथ्य में वन महोत्सव आयोजित, हरियाली है तो खुशहाली है, का दिया संदेश

Jhalawar news today:  झालावाड़ जिला प्रशासन, वन विभाग तथा न्यायिक प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज वन महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमाशंकर व्यास रहे.

Jhalawar news: मुख्य न्यायाधीश के आतिथ्य में वन महोत्सव आयोजित, हरियाली है तो खुशहाली है, का दिया संदेश

Jhalawar news: झालावाड़ जिला प्रशासन, वन विभाग तथा न्यायिक प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज वन महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमाशंकर व्यास रहे. इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश रघुनाथ सियादान, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला वन अधिकारी चेतन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर भी मौजूद रही. वन विभाग झालावाड़ द्वारा मानसून सत्र के दौरान पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में वन विभाग द्वारा आज जिला प्रशासन और न्यायिक प्रशासन के सहयोग से वन महोत्सव का आयोजन किया गया. 

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उमाशंकर व्यास वन महोत्सव के मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश उमाशंकर व्यास द्वारा कार्यक्रम स्थल झालावाड़ पोलीटेक्निक कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया, तो वहीं वन महोत्सव समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण को लेकर आमजन को जागरूक करने में लगी संस्थाओं व समाजसेवियों को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया.  वन महोत्सव कार्यक्रम के संबोधन के दौरान मुख्य न्यायाधीश उमाशंकर व्यास ने कहा कि करीब 24 वर्ष पहले उन्होंने न्यायिक सेवाओं के साथ जीवन की शुरुआत की. 

क्योंकि वह खुद मरू क्षेत्र के निवासी है, ऐसे में छोटी ढाणियों के इलाकों को ही देखा था, जहां पर्यावरण की हरियाली सोचना भी उस समय सपने जैसा होता था. जब उन्होंने पहली बार अपने क्षेत्र से निकलकर हरियाली भरे इलाकों को देखा, तो वे आश्चर्यचकित रह गए थे और उन्हें पता चला कि पर्यावरण की महत्ता क्या होती है. इसीलिए पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए वन महोत्सव कार्यक्रम की वे सराहना करते हैं और लोगों से पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण के लिए अपील करते है.  उधर झालावाड़ डीएफओ चेतन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वन विभाग झालावाड द्वारा पौधारोपण और वन संरक्षण को लेकर खासी प्रयास किया जा रहे हैं 

बीते मानसून सत्र में ढाई लाख पौधे लगाकर उनके संरक्षण की व्यवस्था की गई है. नर्सरींयों में आमजन को लगभग निशुल्क कीमत पर पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे आमजन अधिक से अधिक पौधे लगाए. उनकी अपील है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प ले, तो पर्यावरण में सुधार होगा. वन विभाग जल्द ही एक पोर्टल भी जारी करेगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी व संस्थाएं जागरूकता से जुड़ी पोस्ट संलग्न कर सकेंगे. 

यह भी पढ़े- कांग्रेस विधायक ने दलित को चाटवाए जूते, DSP ने मुंह में किया पेशाब, FIR दर्ज  

 

 

 

 

 

 

Trending news