खेतड़ी में बिजली ट्रांसफॉर्मरों की चोरी करने का मामला, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1214381

खेतड़ी में बिजली ट्रांसफॉर्मरों की चोरी करने का मामला, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

झुंझुनूं के खेतड़ी क्षेत्र में लगातार हो रहे ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन जनों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अहम खुलासे किए हैं. सीआई विनोद सांखला ने बताया कि क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से ट्रांसफार्मर चोरी होने की वारदातें बढ़ रही थी. 

खेतड़ी में बिजली ट्रांसफॉर्मरों की चोरी करने का मामला, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Khetri: झुंझुनूं के खेतड़ी क्षेत्र में लगातार हो रहे ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन जनों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अहम खुलासे किए हैं. सीआई विनोद सांखला ने बताया कि क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से ट्रांसफार्मर चोरी होने की वारदातें बढ़ रही थी. वारदात करने वाले अपराधियों का सुराग लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भिर्र निवासी कुलदीप उर्फ निकू, हरकेश व धर्मवीर को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया की दोस्ती में गंवानी पड़ी जान, लड़की को पत्थर से कुचलकर भागा गुजरात

सीआई ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ मे सामने आया कि आरोपियों ने पूर्व में खेतड़ी थाना क्षेत्र के गौरीर, दूधवा, ठाठवाड़ी, मुकुंदपुरा व नांगलिया गुजरवास से ट्रांसफार्मर चोरी किए थे. इसके बाद चोरी करने के बाद उनमें कीमती तांबे की कोईल निकालकर कबाड़ का काम करने वालों को बेच देते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि अब ट्रांसफार्मरों से निकलने वाले सामान को फेरी लगाने वाले को भेज देते हैं. जो गांव-गांव घूमकर फेरी लगाते हैं. जो पुलिस की पकड़ में भी नहीं आते हैं. सीआई सांखला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ट्रांसफॉर्मर चोरी कर तांबा बेच देते थे कबाड़ियों को
पुलिस द्वारा गिरफ्तार ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपियों भिर्र निवासी कुलदीप उर्फ निकु, हरकेश व धर्मवीर से पूछताछ में आरोपियों ने खेतड़ी क्षेत्र में होने वाली ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं की स्वीकारोक्ति की. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में ठाठवाड़ी, मुकंदपुरा, नांगलिया गुर्जरवास सहित लगभग एक दर्जन वारदातों को करना स्वीकार किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी किए गए ट्रांसफार्मर में से तांबों की कॉइल निकाल कर कबाड़ियों को बेच देते थे. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news