झुंझुनूं- चलो मतदान करो..... गाने की हुई लॉन्चिंग, कलेक्टर बचनेश अग्रवाल भी रहे कार्यक्रम में रहें मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1933068

झुंझुनूं- चलो मतदान करो..... गाने की हुई लॉन्चिंग, कलेक्टर बचनेश अग्रवाल भी रहे कार्यक्रम में रहें मौजूद

Rajasthan Election news:  आगामी विधानसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए झुंझुनूं जिले में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मतदाता जागरूकता के संबंध में चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता ने जिला प्रशासन की ओर से चलो मतदान करो के बोल वाले गीत की लॉन्चिंग की गई.

झुंझुनूं- चलो मतदान करो..... गाने की हुई लॉन्चिंग, कलेक्टर बचनेश अग्रवाल भी रहे कार्यक्रम में रहें मौजूद

Rajasthan Election: आगामी विधानसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए झुंझुनूं जिले में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मतदाता जागरूकता के संबंध में चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता ने जिला प्रशासन की ओर से चलो मतदान करो के बोल वाले गीत की लॉन्चिंग की गई. जिला मुख्यालय के एमजी मॉल के ढिशूम सिनेमा में संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने इसकी विधिवत लॉन्चिंग की. 

यह भी पढ़े- जयपुर से बाहर के प्रत्याशियों को खूब रास आई राजस्थान की राजधानी, यहां के नेताओं का रहा दबदबा

 मतदाताओं में जागरूकता
संभागीय आयुक्त ने कहा कि यह सराहनीय पहल है इससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिले का मतदान प्रतिशत राजस्थान में सबसे अधिक होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने इस गीत को जिले के हर मोबाइल एवं कार्यक्रमों तक पहुंचाने के निर्देश दिए. 

यह भी पढ़े- पीले अनारकली सूट में मोनालिसा ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, Photos ने मचाया बवाल

ये लोग रहें मौजूद-
इस दौरान एडीएम मुरारीलाल शर्मा, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेंद्रसिंह राठौड़, चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, झुंझुनूं एसडीएम कविता गोदारा, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, पीआरओ हिमांशु सिंह, सीडीईओ अनुसुईया, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक राकेश पूनियां, सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाईड सुभिता गिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कार्मिक तथा स्काउट की बच्चियां उपस्थित रही.

 यह भी पढ़े- जनता की मांग RTE में बदलाव, जाने पूरी खबर

Trending news