Bindori: झुंझुनूं से बेटा-बेटी एक समान की संदेशपरक तस्वीर, परिवार के साथ जमकर लगाए बिंदौरी में ठुमके
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1989820

Bindori: झुंझुनूं से बेटा-बेटी एक समान की संदेशपरक तस्वीर, परिवार के साथ जमकर लगाए बिंदौरी में ठुमके

Bindori: शेखावाटी में शादी हो और बेटा-बेटी एक समान का संदेश देने वाली तस्वीर सामने ना आए. ऐसा अब नहीं हो सकता. बेटियों को बराबर का दर्जा देने में हमेशा अग्रणी रहने वाले झुंझुनूं की बेटी का एक बार फिर सपना पूरा हुआ है.

 Bindori: झुंझुनूं से बेटा-बेटी एक समान की संदेशपरक तस्वीर, परिवार के साथ जमकर लगाए बिंदौरी में ठुमके

Rajasthan Bindori: शेखावाटी में शादी हो और बेटा-बेटी एक समान का संदेश देने वाली तस्वीर सामने ना आए. ऐसा अब नहीं हो सकता, बेटियों को बराबर का दर्जा देने में हमेशा अग्रणी रहने वाले झुंझुनूं की बेटी का एक बार फिर सपना पूरा हुआ है. यह बेटी है सुल्ताना कस्बे की रिया कंवर . जिसके सपने पूरे करने में परिवार ने हमेशा साथ दिया. अब जब रिया का सपना था कि वह शादी के वक्त बेटों की तरह घोड़ी पर बैठें तो यह सपना भी पूरा हो गया है. 

रिया की जब बिन्दौरी निकाली गई तो डीजे पर परिवार के सदस्य भी अपने आपको रोक नहीं पाए. सभी ने जमकर डांस किया. तो घोड़ी पर बैठी रिया ने भी ठुमके लगाए. रिया ने कहा कि बचपन से लेकर आज तक मेरे परिवार ने मेरे हर सपने में ना केवल मेरा साथ दिया है. बल्कि उसे पूरा भी करवाया है. आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. झुंझुनूं समेत शेखावाटी में बेटियों की बिन्दौरी से पूरा देश जान गया है कि शेखावाटी में बेटा-बेटी एक समान अब हर परिवार के लिए सम्मान की बात है. 

 शिक्षित समाज में बेटा और बेटी एक समान 
बेटी को घोड़ी पर बिंदौरी निकालने पर कृपाल सिंह ने बताया कि शिक्षित समाज में बेटा और बेटी एक समान है. उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान समय में बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं होना चाहिए. विशेषकर झुंझुनूं जिले में जहां लाखों लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली हो. वहां पर बेटी की घोड़ी पर बिंदौरी निकालना सबसे बड़ा कार्य है.

Trending news