खेतड़ी: दो बाइकों की आपस में भिड़ंत, दो लोग घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1281112

खेतड़ी: दो बाइकों की आपस में भिड़ंत, दो लोग घायल

झुंझुनूं के खेतड़ी थाना क्षेत्र के रामपुरा के पास सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से हादसे में चार जने घायल हो गए. 

दो बाइकों की आपस में भिड़ंत

Khetri: झुंझुनूं के खेतड़ी थाना क्षेत्र के रामपुरा के पास सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से हादसे में चार जने घायल हो गए. हादसे में दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सीआई विनोद सांखला ने बताया कि कुरंड़ निवासी दलीप सिंह खेतड़ी में निजी स्कूल का संचालन करते हैं, जो शनिवार सुबह अपने गांव के ही रामजीलाल और अमन के साथ खेतड़ी की ओर आ रहे थे. 

यह भी पढ़ें- कभी हुआ करता था खेतड़ी के जंगलों में बाघों का बसेरा, अब नहीं है इलाके में एक भी बाघ

इसी दौरान मेहाड़ा के राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले ध्रुव और सचिन बाइक पर सवार होकर त्यौंदा से मेहाड़ा के राजकीय स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रामपुरा के पास कि उनकी बाइकों की आपस में भिड़ंत हो जाने से वह घायल हो गए. हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस के चालक महेश लगरी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया. 

अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दलीप सिंह व सचिन को छुट्टी दे दी, जबकि रामजीलाल और दोनों की हालत गंभीर होने पर उनका उपचार किया जा रहा है. सीआई ने बताया कि ध्रुव पुत्र बलबीर मेहाड़ा के राजकीय स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। वही सचिन पुत्र दलीप 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है. 

साथ ही दोनों छात्र बाइक पर सवार होकर अपने गांव त्यौंदा से मेहाड़ा के राजकीय स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे थे. घटना की सूचना पर सीआई विनोद सांखला मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. हादसे में दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news