Politics News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देवली उनियारा में जो भी घटनाक्रम हुआ है. यह घटनाक्रम हुआ क्यों ? यह घटना कोई मामूली घटना नहीं थी. अगर कोई व्यक्ति अधिकारी को थप्पड़ लगाए यह ऐसी स्थिति बनी ही क्यों? इतनी हिम्मत कैसे हो सकती है किसी की. हम बार-बार सरकार से कहते हैं कि गुड गवर्नेंस दो ताकि पूरे प्रदेश का भला हो. सरकार को हमेशा सकारात्मक रूप से लेना चाहिए.
Trending Photos
Jodhpur News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है.
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देवली उनियारा में जो भी घटनाक्रम हुआ है. यह घटनाक्रम हुआ क्यों ? यह घटना कोई मामूली घटना नहीं थी. अगर कोई व्यक्ति अधिकारी को थप्पड़ लगाए यह ऐसी स्थिति बनी ही क्यों? इतनी हिम्मत कैसे हो सकती है किसी की. हम बार-बार सरकार से कहते हैं कि गुड गवर्नेंस दो ताकि पूरे प्रदेश का भला हो. सरकार को हमेशा सकारात्मक रूप से लेना चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार में अगर दम है तो सुधार करें ताकि जनता का भला हो और यही डेमोक्रेसी होती है. भारतीय जनता पार्टी की फितरत में नहीं है कि किसी की भावनाओं का आदर करे. साथ ही आलोचना की सहन करने की शक्ति हो. जिले खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि साल भर होने जा रहा है बार-बार कहते हैं, जिले खत्म कर दिए जाएंगे लेकिन 1 साल से कुछ हो नहीं रहा है. कोई भी काम हो नहीं रहे हैं, ना ही सरकार कुछ फैसला ले पा रही है. सिर्फ रिव्यू मीटिंगों के अलावा कुछ भी नहीं हो रहा है.
अगर सरकार को किसी मामले पर डाउट है तो तुरंत सरकार को फैसला लेना चाहिए. 6 महीने की रिव्यू कमेटी तो बना दी गई लेकिन फैसला नहीं कर पा रहे हैं. लगातार पिछली गवर्नमेंट पर आरोप लगा रहे हैं. कब तक आरोप लगाते रहोगे? अब तो सरकार को बताना चाहिए कि आपने 1 साल में क्या किया है . सरकार से जनता सवाल पूछे ओर मीडिया सवाल पूछेगी. पिछली सरकार तो चली गई लेकिन अब वक्त है वर्तमान सरकार के किए कार्यों के बारे में बताने का.
जोधपुर में हुए हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि इतना बड़ा हत्याकांड हो गया. लोगों में आक्रोश हॆ इसको लेकर के. यह पहली बार सुनने में आया है कि किसी की इस तरह की हत्या करके शव को जमीन में गाड़ दिया जाता है. पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है. जब सरकार का इकबाल खत्म होता है तो लोगों में वह डर खत्म हो जाता है और तभी लोग कानून को हाथ में लेते हैं और यह पूरे प्रदेश के हालात बने हुए हैं. अब तक यह समझ नहीं पा रहे हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि एक मौका मिला था कि सीधे विधायक जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया और यह बहुत बड़ा फैसला था. भारतीय जनता पार्टी का और इससे अच्छा की वसुंधरा राजे पर्ची भजन लाल जी की खोली वह चाहती थी कि कुछ भावना व्यक्त करो लेकिन राजनाथ सिह जी सामने भावना व्यक्त नहीं कर पाई सरकार को चाहिए कि पक्ष विपक्ष को साथ लेकर काम करें . अच्छी सरकार बनाकर जनता के सामने रखें.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!