Shani Retrograde In Aquarius : कर्मफल दाता शनिदेव 17 जून 2023 को यानि की दो दिन के बाद कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं. ऐसे में कुंभ राशि वालों के लिए ये समय किसी परीक्षा से कम नहीं होगा. खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी तो वहीं सेहत को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है.
Trending Photos
Shani Retrograde In Aquarius : कर्मफल दाता शनिदेव 17 जून 2023 को यानि की दो दिन के बाद कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं. ऐसे में कुंभ राशि वालों के लिए ये समय किसी परीक्षा से कम नहीं होगा. खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी तो वहीं सेहत को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें
शोभन योग, इन राशियों को मेहनत का मिलेगा फल
विपरीत राजयोग से इन राशियों के करियर में लाएगा गोल्डन शाइन, तरक्की के खुलेंगे रास्ते
जुलाई के पहले दिन मंगल गोचर सिंह राशि वालों को देगा धन दौलत और सम्मान
कल से 16 जुलाई तक टेंशन फ्री रहें इन पांच राशियों के लोग
Aaj Ka Panchang 14 June 2023 : आज बुधवार को योगिनी एकादशी व्रत, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को सबसे धीमी रफ्तार से चलने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है. शनि ढाई साल तक एक ही राशि में रहकर ढैय्या बना देते हैं. मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव जिस भाव में रहते हैं, उस भाव के अलावा 3,7 और 10वें भाव पर दृष्टि डालते हैं.
मेष राशि में नीच और तुला में उच्च शनिदेव , कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं. 17 जून 2023 की रात 10.48 मिनट पर शनि वक्री हो जाएंगे. शनि का वक्री होना ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ नहीं कहा जाता है. लेकिन जिनकी कुंडली में शनि वक्री हो उन्हे फायदा पहुंचता है.
17जून से लेकर 4 नवंबर 2023 की सुबह 8.26 बजे तक शनि वक्री रहेंगे और फिर मार्गी होंगे. ये समय कुंभ राशि वालों के लिए अनुकूल नहीं होगा. आप मानसिक रूप से परेशान और तनाव में रह सकते हैं. कई चुनौतियां जीवन में आएंगी.
कुछ मामलों में जल्दबाजी नहीं करने पर कुछ महत्वपूर्ण मौके आपके हाथ से निकल जाएंगे. परिवार का सहयोग मन को शांत करने में मदद करेगा और आत्मविश्वास बना रहेगा. वहीं दोस्तों की मदद की जरूरत पड़ सकती है.
कुंभ राशि के जो जातक बिजनेस करते हैं , उनके लिये उन्नति के योग बनेंगे खासतौर पर विदेशी संपर्कों का फायदा मिलेगा. लेकिन नौकरीपेशा को करियर पर ध्यान देना होगा. शनिदेव आपसे ज्यादा मेहनत कराने वाले हैं. लेकिन सेहत को लेकर लापरवाही ना करें.
वक्री शनि आपके वैवाहिक जीवन में तनाव ला सकते हैं. इसलिए एक दूसरे के साथ छोटी छोटी बातों पर लड़ने के बजाय परिपक्वता के साथ झगड़ों को सुलझा लें तो बेहतर रहेगा.