Karauli: फायरिंग में मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, उपखंड कार्यालय के बाहर हुआ धरना प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1279693

Karauli: फायरिंग में मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, उपखंड कार्यालय के बाहर हुआ धरना प्रदर्शन

हिंडौन सदर थाना क्षेत्र के झिरना गांव में पाइप लाइन डालने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हिण्डौन उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना प्रारंभ कर दिया है.

 

फायरिंग में मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल.

Karauli: गोली लगने से गंभीर घायल एक व्यक्ति का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंडौन के झिरना गांव में जेजेएम योजना के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर संवेदक और ग्रामीणों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों ही पक्षों के कई लोग एकत्रित हो गए.  इस दौरान विवाद बढ़ गया और मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक व्यक्ति की आंख पर गोली लगी. 

मारपीट एवं फायरिंग में घायल 3 लोगों को हिंडौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से एक घायल मुरारी गुर्जर को जयपुर रेफर कर दिया गया. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को ग्रामीण व गुर्जर समाज के कई लोग हिंडौन के उपखंड कार्यालय पर एकत्रित हो गए,  जहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की. 

उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रारंभ कर दिया. जिससे अस्पताल मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. समझाइश का प्रयास जारी है. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही एवं फायरिंग व मारपीट करने के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश के प्रयास जारी हैं.

Reporter- Ashish Chaturvedi

Trending news