Kota News: कोटा सरस डेयरी पर हंगामा, काम कर रहे युवक की दुर्घटना में कटी 4 उंगलियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2519711

Kota News: कोटा सरस डेयरी पर हंगामा, काम कर रहे युवक की दुर्घटना में कटी 4 उंगलियां

Kota latest News: कोटा में सरस डेयरी में 9 वर्ष से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी की एक हादसे में चारों उंगलियां कट जाने के मामले में आज कोटा यूथ कांग्रेस के महासचिव यश गौतम द्वारा कोटा सरस डेयरी पर प्रदर्शन किया गया.

 

Kota News

Kota latest News: राजस्थान के कोटा में सरस डेयरी में 9 वर्ष से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी की एक हादसे में चारों उंगलियां कट जाने के मामले में आज कोटा यूथ कांग्रेस के महासचिव यश गौतम द्वारा कोटा सरस डेयरी पर प्रदर्शन किया गया और डेयरी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: संयोजनम-2024 कार्यक्रम का समापन समारोह, मुख्य अतिथि...

पीड़ित शुभम गौतम ने बताया कि 29 सितंबर को मैं डेयरी प्लांट पर काम कर रहा था. शाम के 5 बजे के समय मेरे घर जाने का समय हो रहा था. परंतु मुझे एक-दो काम और बताए गए. जिससे मैं मानसिक दबाव में आ गया और मशीन में मेरा हाथ फस जाने से मेरी चारों उंगलियां कट गई.

डेयरी प्रशासन द्वारा मुझे किसी प्रकार की कोई सहायता प्रदान नहीं की गई और ठेकेदार द्वारा भी मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई. अब तक मेरे इलाज में लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपये खर्च हो गए हैं. मगर ठेकेदार और डेयरी प्रशासन द्वारा मेरी किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं की जा रही है. तमाम जनप्रतिनिधियों को मैं अपनी पीड़ा बता चुका हूं.

परंतु डेयरी प्रशासन द्वारा मुझे किसी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है. इसी विषय को लेकर आज यूथ कांग्रेस के महासचिव यश गौतम द्वारा कोटा सरस डेयरी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई.

यश गौतम ने बताया कि यदि 5 दिन के अंदर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है, तो कोटा सरस डेयरी के द्वार पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा और मांगे नहीं मानने पर यूथ कांग्रेस हड़ताल पर उतरेगी.

Trending news