ग्रोथ सेंटर इलाके में एक फैक्ट्री के कुएं में एक व्यक्ति का शव रस्सी और पत्थरों से बंधा पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रोथ सेंटर इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद के चलते साथी श्रमिक ने ही युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका था.
Trending Photos
Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के झालरापाटन शहर के ग्रोथ सेंटर इलाके में एक फैक्ट्री के कुएं में एक व्यक्ति का शव रस्सी और पत्थरों से बंधा पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रोथ सेंटर इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद के चलते साथी श्रमिक ने ही युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका था.
कड़ी कार्रवाई: ब्यावर में अतिक्रमण शाखा ने छावनी फाटक के बाहर 25 दुकानें की सीज
मामले की जानकारी देते हुए झालरापाटन थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि रामगंजमंडी क्षेत्र के दुर्जनपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक सुरेश भील बीते 6 माह से झालरापाटन के ग्रोथ सेंटर इलाके में कोटा स्टोन फैक्ट्री पर काम करता था. जहां किसी बात को लेकर उसके साथ काम करने वाले एक अन्य श्रमिक से उसका झगड़ा हो गया.
साथी श्रमिक ने मौका देख कर उसकी हत्या कर दी और रस्सी और पत्थरों से बांधकर शव लंबे समय से बंद पड़ी कोटा स्टोन फैक्ट्री के कुएं में फेंक दिया. शव की दुर्गंध के बाद आसपास के लोगों ने देखा और झालरापाटन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटनासल पर बुलाया और शव को कुए से बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा, जहां चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही झालावाड़ डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से बात की. डीएसपी ने बताया कि आरोपी साथी श्रमिक को डिटेन कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है, कि हत्या के पीछे क्या कारण रहे हैं.
Reporter- Mahesh Parihar