Bikaner News : बीकानेर में प्रभारी और कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर ने चूरू सांसद राहुल कस्वां को नसीहत दी है.
Trending Photos
Bikaner : बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा के साथ ही हलचल शुरू हो गई है. आज बीकानेर में प्रभारी और कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर ने बीजेपी कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां को नसीहत दे दी.
उन्होंने कहा, कि आजीवन तक किसी को टिकट नहीं मिल सकता. किसी को मिलता है तो, किसी का कटाता ही है. राहुल कस्वां को कितने मौके मिले हैं. पार्टी सर्वे करती है, फिर निर्णय होता है. पार्टी के टिकट पर वो सांसद बने. उन्हें विरोध नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में 25 और देश में 400 का टार्गेट पूरा करेंगे.
टिकट कटने के बाद कस्वां ने 'X' में ये लिखा
ट्वीट में क्या लिखा?
राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार,
लेकर विश्वास-पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात,
ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे.
आप सभी संयम रखें. आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा, जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी.
देवेन्द्र झाझड़िया पर खेला दांव
राजस्थान BJP की पहली लिस्ट से कई प्रत्याशियों को झटका लगा है. सियासी गलियारों में चर्चा है, कि राजेन्द्र राठौड़ कैंप की ओर से हार का ठीकरा सांसद राहुल कस्वां पर फोड़ा था. जिसके बाद, अब भारतीय जनता पार्टी ने देवेन्द्र झाझड़िया को मैदान में उतारा. बता दें, कि देवेन्द्र झाझड़िया पैरा ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं. राहुल कस्वां के ट्वीट के बाद से ही लोगों को उनके अगले कदम का इंतजार है.
Reporter- Raunak Vyas