जानकारी के अनुसार, लाडनूं नगर पालिका के द्वारा कस्बे क्षेत्र में बस स्टैंड सहित अलग-अलग जगहों पर लाखों रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इलाके में होने वाले अपराध और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने वाले इन कैमरों का पुलिस को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है. पिछले लंबे समय से यह कैमरे खराब पड़े हैं.
Trending Photos
Ladnun: लाडनूं नगर पालिका मंडल के द्वारा कस्बा क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं. सोमवार को बस स्टैंड पर एक व्यक्ति के तीन लाख रुपये पार होने के बाद फुटेज खंगालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है.
जानकारी के अनुसार, लाडनूं नगर पालिका के द्वारा कस्बे क्षेत्र में बस स्टैंड सहित अलग-अलग जगहों पर लाखों रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इलाके में होने वाले अपराध और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने वाले इन कैमरों का पुलिस को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है. पिछले लंबे समय से यह कैमरे खराब पड़े हैं.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: मानसून की बेरुखी बरकरार, गर्मी कर रही सबको परेशान
इस बारे में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में पिछले दिनों ही गणगौर, मोहर्रम जैसे बड़े त्योहार मनाए गए थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने त्योहारों में भाग लिया था. इस दौरान सीसीटीवी कैमरा की अहमियत बढ़ जाती है लेकिन कैमरे खराब पड़े रहने के चलते अलग से कैमरों की व्यवस्था करवाई गई थी. खराब पड़े कैमरों को लेकर नगर पालिका को अवगत भी करवाया था लेकिन फिलहाल कैमरे अभी तक खराब पड़े हैं.
सोमवार को हुए थे तीन लाख रुपये पार
नगर पालिका क्षेत्र के राहु गेट के पास सोमवार को एक बैंक से रुपये निकालकर जा रहे बड़ा बास निवासी हसन अली खां के तीन लाख रुपये पार हो गए. रिपोर्ट के आधार पर आज लाडनूं पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो नगर पालिका की तरफ से लाखों रुपये की लागत से लगाए गए कैमरे का कोई फायदा नहीं मिला. ऐसे में पुलिस और निजी भवनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
सीसीटीवी कैमरे में एक युवक कैद
पुलिस के द्वारा निजी भवनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों खंगालने के दौरान एक संदिग्ध युवक कैमरे में कैद हुआ है. अब आसपास के घरों और दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले जा रहे हैं.
इधर इस बारे में नगर पालिका अध्यक्ष रावत खान ने बताया कि करा पड़े कैमरों की जानकारी है. एक साल पहले ही कैमरे तैयार करए गए थे. खराब पड़ी कैमरा को लेकर में नगर पालिका से पूरी रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Reporter- Hanuman Tanwar
नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- इस तरह से करें पितरों का तर्पण, दूर होंगे कुंडली के सभी पितृ दोष
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....