CP Joshi: सीपी जोशी बोले-लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामें, दिल्ली के नेताओं का भी है कनेक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1798515

CP Joshi: सीपी जोशी बोले-लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामें, दिल्ली के नेताओं का भी है कनेक्शन

CP Joshi: राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बुधवार रात लाडनूं दौरा काफी अहम रहा, इस दौरान वो कसुंबी में भाजपा पदाधिकारियों से रूबरू हुए. नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

 

CP Joshi: सीपी जोशी बोले-लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामें, दिल्ली के नेताओं का भी है कनेक्शन

CP Joshi: राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी नागौर के लाडूनं दौरे पर रहे, सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों से मुलाकात की. इसके बाद वो लाडनूं के करणी पैलेस पहुंचे पहुंचे.जहां पर उन्होंने पूर्व विधायक मनोहर सिंह को श्रद्धांजलि दी.

यहां कसुंबी में ओम प्रकाश बागड़ा के नेतृत्व में उनका भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस मौके पर वो मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लाल डायरी के सवाल पर बोलते हुए कहा कि ऐसा लाल डायरी में क्या है.मुख्यमंत्री जी ने स्वयं कहा था कि अगर सरकार को बचाने वाले हैं तो वो राजेंद्र गुढ़ा है. आखिर एक दिन में ऐसा क्या हो गया.और आखिर उस लाल डायरी में है क्या.

 दिल्ली तक के नेताओं के काले कारनामे हैं

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाल डायरी में आपके सरकार के व दिल्ली तक के नेताओं के काले कारनामे हैं, जोशी ने बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपको इतना क्यों डर लग रहा है.अगर किसी ने महिला सुरक्षा को लेकर हकीकत बता दी.तो आपको इतनी तकलीफ हो गई और रातों-रात मंत्री को हटा दिया. इतना सख्त रवैया आप अपराधों के खिलाफ रखते तो शायद यह दुष्कर्म की घटनाएं राजस्थान में नहीं होती.

महिलाओं के प्रति दोहरा चरित्र

जोशी ने कांग्रेस सरकार का महिलाओं के प्रति दोहरा चरित्र बताया.उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिसने सही बात की उसको हटा दिया और एक मंत्री कहता है कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है उसको आप गले लगा रहे हो. यह आपका दोहरा चरित्र है, उन्होंने दुष्कर्म की घटनाएं सरकार की विफलता बताई.

प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने इसके अलावा नहीं सहेगा राजस्थान के बारे में बोलते हुए कहा कि जयपुर में एक अगस्त को राजस्थान की सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन होगा. जिसमें नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि यह अभियान जन जन की आवाज बन चुका है. क्योंकि नारी का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान, पेपर लिक में युवाओं के साथ धोखा नहीं बर्दाश्त करेगा राजस्थान. इस प्रकार के तमाम मुद्दों को लेकर पूरा प्रदेश एक होगा और इस सरकार को हमेशा हमेशा के लिए उखाड़ फेकने के लिए एकजुट होंगे.

इस मौके पर भाजपा के गजेन्द्र सिंह ओड़ींट,जगदीश पारीक, सुमित्रा आर्य, अशोक सैनी, भंवरलाल सैनी, श्याम प्रताप सिंह रूंवा, जितेंद्र सिंह जोधा, देवाराम पटेल, महेन्द्र सेठी, राजेश भोजक,ओमप्रकाश बागड़ा, अनिल पिलानिया, आनंद बागड़ा, डॉ. रजनी गावड़िया मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है, राजस्थान ने दुनिया को हैरान किया है

 

Trending news