Nagaur News:मकराना पुलिस थाना परिसर में CNG और शांति समिति की बैठक का आयोजन,SP वैभव शर्मा रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2168393

Nagaur News:मकराना पुलिस थाना परिसर में CNG और शांति समिति की बैठक का आयोजन,SP वैभव शर्मा रहे मौजूद

Nagaur News:राजस्थान के मकराना पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों की एक बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की मौजूदगी में आयोजित हुई.

Nagaur news

Nagaur News:राजस्थान के मकराना पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों की एक बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की मौजूदगी में आयोजित हुई.

इस बैठक में मकराना उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा देवी, थानाधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद थे. बैठक में होली पर्व व रमजान माह में शांति व्यवस्था बनी रहे, जिसको लेकर चर्चा की गई. इस दौरान श्याम सुंदर स्वामी ने शहर के बाजारों में यातायात व्यवस्था का मुद्दा उठाया और यातायात व्यवस्था में सुधार करने की मांग की. 

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि सभी पर्वों को शांतिपूर्वक तरीके से आपस में मिलजुल कर मनाएं. कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. ताकि समय रहते उसे पर कार्रवाई हो सके. इसके अलावा उन्होंने यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु भी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. 

वहीं उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी आवश्यक जानकारी दी और आचार संहिता की पूर्ण रूप से पालन करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है.इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनी रहे इस हेतु सुझाव दिए हैं.

बैठक में ठाकुर मोहन सिंह चौहान, श्याम सुंदर स्वामी, मोहम्मद अली खत्री, मोहम्मद शफी उर्फ बबलू गैसावत सहित सीएलजी व शांति समिति के अनेक सदस्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी की राजस्थान की तीसरी लिस्ट, इन महिला उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024 : प्रह्लाद गुंजल का BJP छोड़ना खुद्दारी या राजनीतिक मौकापरस्ती? जानें पर्दे के पीछे का पूरा गणित...

Trending news