Khinvsar : गंदे पानी को लेकर पहुंचे ग्रामीण, अधिकारियों को कहा - अब पी कर दिखाओ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1343605

Khinvsar : गंदे पानी को लेकर पहुंचे ग्रामीण, अधिकारियों को कहा - अब पी कर दिखाओ

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पानी और राजस्व के मुद्दों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

Khinvsar : गंदे पानी को लेकर पहुंचे ग्रामीण, अधिकारियों को कहा - अब पी कर दिखाओ

Khinvsar : राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति के वीसी रूम में आयोजित जनसुनवाई में जनप्रतिनिधि अधिकारियों पर जमकर बरसे. नायब तहसीलदार गंगा विशन गुजराती ने बताया कि जनसुनवाई में कुल 16 परिवाद आए. जिनमें से राजस्व के 5, पीएचईडी के 5, सीडीपीओ के 2, सीबीआरओ के 2 सहित समेत 2 परिवाद आए, जिनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया है.

 साथ ही ग्रामीणों की पानी की परेशानी को देखते हुए पीएचईडी के एईएन प्रदीप कुमार को मौके पर भेजकर स्थिति की जांच कर समस्या का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों ने कस्बे में पानी बिजली और अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. 

जनप्रतिनिधि चंपालाल देवड़ा ने जनता जल योजना के तहत बनी ट्यूबवेल लंबे समय से बंद पड़ी होने और उन्हें तैयार नहीं करवाने को लेकर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. समय पर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर ज्ञापन फाड़ कर फेंक दिया और कहा कि अगर जनता की जन समस्याओं का समाधान ही नहीं करना है तो फिर यह जनसुनवाई आयोजित करने का क्या मतलब है.

इस दौरान अधिकारियों ने समझा इसका जनप्रतिनिधियों को शांत किया और जल्द ही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. जनसुनवाई में आचीणा गांव में अतिक्रमण को लेकर भी ज्ञापन दिया गया. ग्रामीण बाबू राम जाट ने बताया कि आचिणा से लेकर लच्छानियो की ढाणी तक जाने वाले कटानी रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. ग्राम पंचायत देउ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग भी की गई.

पानी और राजस्व के मुद्दे छाये रहे, ग्रामीणों ने सुनाई अधिकारियों को खरी खोटी
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पानी और राजस्व के मुद्दों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि जनता जल योजना के तहत बनाई गई. अधिकतर ट्यूवेल खराब होने की वजह से बंद पड़ी है. अगले 24 घंटों में जनता जल योजना कहते हैं, बनी ट्यूब वैल को सही करने की मांग की अगर समय पर सही नहीं करवाई गई, तो नागौर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देखने की बात कहते हुए. जनप्रतिनिधि चंपालाल देवड़ा ने अपने साथ लाए ज्ञापन को फाड़ कर फेंक दिया और कहा कि बहुत ज्ञापन दे दिए, लेकिन अधिकारियों के पास हमारी समस्याओं को हल करने का समय नहीं है अब नागौर मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा.

मटमैले पानी को दिखाते हुए कहा कि एक बार इसको पीकर दिखाओ
जनसुनवाई में वार्ड नंबर 5 बस स्टैंड के पास के ग्रामीण पीने के पानी की सप्लाई में मटमैला और गंदा पानी आने की समस्या लेकर आए और कहा कि आप अधिकारी इसे एक बार पी कर दिखाओ. हमें तो रोज ऐसा ही पानी पीने को मिल रहा है. कई बार अधिकारियों को इसकी शिकायत की गयी. लेकिन कोई भी अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है और ना ही हमारी समस्या का समाधान हो रहा है. 

जनसुनवाई के दौरान प्रधान सीमा बिडियासर, उपप्रधान रामसिंह बागड़िया, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार अमर सिंह मांजू, नायब तहसीलदार पदमाराम भाकल, दिनेश गोदारा जिला परिषद सदस्य, एईएन भवर चौधरी, एईएन निशा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां

नागौर की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news