Pali: छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया तेज, 23 अगस्त को जारी होगी नॉमिनेशन लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314305

Pali: छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया तेज, 23 अगस्त को जारी होगी नॉमिनेशन लिस्ट

कॉलेजों में 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ के चुनाव में नामांकन भरने की प्रक्रिया आज 22 अगस्त से शुरू हुई है. जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त महासचिव पद के उम्मीदवार के लिए आज नामांकन भरे जा रहे है. 

नामांकन प्रक्रिया तेज

Pali: कॉलेजों में 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ के चुनाव में नामांकन भरने की प्रक्रिया आज 22 अगस्त से शुरू हुई है. जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त महासचिव पद के उम्मीदवार के लिए आज नामांकन भरे जा रहे है. इसी दिन दावे और आपत्तियां भी ली जाएगी. अगले दिन 23 अगस्त को नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी. 

इस दौरान उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 2 दिन बाद 26 अगस्त को चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 27 अगस्त को मतगणना के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एन एस यू आई के संगठनों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों के नामांकन भरे गए है. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता

जिला मुख्यालय के बांगड़ कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज, मारवाड़ जंक्शन, फालना, सोजत, मुख्यालय सरकारी कॉलेज सहित जिले के समस्त कॉलेजों में छात्र-छात्राओं में उत्साह नजर आया और इन छात्रों ने अपने उम्मीदवारों के साथ नामांकन रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया है.

Reporter: Subhash Rohiswal

पाली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

खबरें और भी हैं...

जयपुर में कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हो सकता है पारित

Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है

Trending news