Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2611014
photoDetails1rajasthan

Brij Bhawan Horror Story: कोटा के इस भवन में कर्मचारियों को सुनाई देती है किसी की आहट, बगीचे में घुसने पर पड़ता है जोरदार थप्पड़!

Brij Bhawan Horror Story: राजस्थान में कई भूतिया महल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोटा का ब्रिज भवन इस लिस्ट में टॉप पर आता है.

 

ब्रिज भवन के रहस्य

1/5
ब्रिज भवन के रहस्य

कोटा में स्थित ब्रिज भवन का इतिहास रहस्यों से भरा हुआ है. इसको जानने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये हवेला कोटा में अंग्रेजों के समय की है.

चंबल नदी के पास बनी है हवेली

2/5
चंबल नदी के पास बनी है हवेली

साल 1857 के समय में ब्रिज भवन को चंबल नदी के किनारे पर बनाया गया था.  उस दौरान हिंदू मुस्लिमों के बीच काफी विवाद था. कहा जाता है कि ब्रिटिश सरकार इसका पूरा फायदा उठाती थी. वह हिंदुओं के मंदिर के बाहर गो मांस और मस्जिद के सामने सुअर का मांस फिकवाते थे.

अंग्रेज की हुई थी यहां मौत!

3/5
अंग्रेज की हुई थी यहां मौत!

लोकल लोगों के मुताबिक जब विद्रोह जब शुरू हुआ उस दौरान मेजर चार्ल्स बर्टन और उसके दो जुड़वां बच्चे ब्रिज भवन में रह रहे थे. युद्ध के चलते सिपाहियों ने भवन को चारों तरफ से इस भवन को घेर लिया था.  भवन के अंदर घुसकर मेजर चार्ल्स बर्टन और उनके बेटों को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. 

मेजर की भटकती आत्मा!

4/5
मेजर की भटकती आत्मा!

वहां के लोगों का ऐसा मानना है कि इस भवन में मेजर चार्ल्स बर्टन और उनके बेटों को मौत के घाट उतारा गया था. तब तीनों की आत्मा यहां भटर रही है. उन्हें अब तक शांति नहीं मिली है.

महारानी का दावा

5/5
महारानी का दावा

कोटा की पूर्व महारानी ने तो यह दावा तक किया था कि उन्होंने मेजर का भूत देखा है. वहीं वहां के कर्मचारियों का भी कहना है कि वहां अक्सर किसी के टहलने का एहसास होता है. वहीं भवन की छत पर बने बगीचे में अगर कोई जाने की कोशिश करता है तो मेजर का भूत उसे थप्पड़ मारता है.