Jal Mahal Horror Story: जयपुर में स्थित जल महल की सुंदरता का हर कोई दीवाना है. लेकिन इसके भूतिया रहस्य से अंजान है.
जयपुर में महलों के साथ-साथ झील भी है. 17वीं शताब्दी में बनी मान सागर झील जयपुर की खूबसूरती को और निखारती है. दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं.
अरावली पहाड़ियों के बीच में बनी ये झील हर किसी को अपना मुरीद कर लेती है. झील इसलिए खास है, क्योंकि इसमें सालों से रहस्यों से भरा जल महल है. झील में जल महल तैरता हुआ दिखता है.
18वीं शताब्दी में आमेर के महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने झील के बीच में जल महल का निर्माण कराया था. इस महल में शाही परिवार आराम फरमाता था. झील 300 एकड़ क्षेत्र में फैली है. यह 4 मीटर गहरी है.
जयपुर में कई भूतिया महल और किले हैं. इसी लिस्ट में जल महल भी आता है. यहां पर शाम 6 बजे के बाद जाना मना है.
जयपुर में स्थित जल महल हॉरर प्लेज है. इस पांच मंजिला महल की चार मंजिलें झील में डूबी हुई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि महल के अंदर से चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं. कुछ लोगों ने अजीब-अजीब हरकतें होते भी देखा है.