Mahashivratri special: महाशिवरात्रि के पर्व को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस खास मौके पर राजस्थान के इन 5 शिव मंदिरों के दर्शन जरूर करें.
घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग सवाई माधोपुर के शिवाड़ में बना हुआ है. यह मंदिर भगवान शिव का आखिरी ज्योतिर्लिंग माना गया है.
अलवर के पास सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान में हर साल लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. यह मंदिर घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा है. यहां का नराजा बेहद खूबसूरत है.
बांसवाड़ा ज़िले में स्थित यह मंदिर अपनी राजपूत शैली की वास्तुकला और दीवारों पर बनी मूर्तियों के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
बांसवाड़ा ज़िले में स्थित यह मंदिर प्राचीन और सुविख्यात है. यहां हजारों की संख्या में भक्त आकर भोलेनाथ से आशीर्वाद लेते हैं.
बाड़मेर ज़िले में स्थित यह शिव मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर इन मंदिरों में खूब भीड़ होती है.