Rajasthan: गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीग विधायक डॉ. शैलेश को एडीएम ने आमंत्रित नहीं किया था, जिससे विधायक ने नाराजगी व्यक्त की और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही.
डॉ. शैलेश ने इस मामले में नाराजगी व्यक्त की थी और मीडिया के सामने बयान दिया था कि वह सरकार और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएंगे. उच्च अधिकारियों और सरकार ने एडीएम की लापरवाही को मानते हुए यह कार्रवाई की है.
जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने एपीओ मामले पर प्रकाश डाला और बताया कि एपीओ की जानकारी उनके पास आ गई है, लेकिन यह एक प्रशासनिक मामला है. उन्होंने आगे बताया कि ऑर्डर में एपीओ की वजह नहीं लिखी जाती है, क्योंकि सरकार प्रशासनिक दृष्टि से एपीओ करती है और ऑर्डर में सिर्फ एपीओ का उल्लेख किया जाता है.
गणतंत्र दिवस पर डीग के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम थे, जिन्होंने ध्वजारोहण किया था. हालांकि, डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी असंतुष्टता जताई.