Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2633900
photoDetails1rajasthan

National Games: 38वें नेशनल गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, तीरंदाजी-वूशू में जीता गोल्ड

National Games: देहरादून में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों ने  तीरंदाजी-वूशू में गोल्ड अपने नाम किया है.

38वें नेशनल गेम्स

1/4
38वें नेशनल गेम्स

देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स आयोजित हुए हैं. इसमें कई स्टेट से बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं. वहीं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं.

राजस्थान की झोली में आए दो गोल्ड

2/4
राजस्थान की झोली में आए दो गोल्ड

देहरादून में आयोजित हुए 38वें नेशनल गेम्स में राजस्थान की झोली में 2 स्वर्ण पदक आ गए हैं. पहला पदक तीरंदाजी की कंपाउंड स्पर्धा में व्यक्तिगत रूप से जीता. दूसरा पदक वूशू में जीता.

तीरंदाजी में जीता गोल्ड

3/4
तीरंदाजी में जीता गोल्ड

पुलिस विभाग में DSP के पद कर काम करने वाले राजस्थान के रजत चौहान ने तीरंदाजी की कंपाउंड स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इसी के साथ टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. रजत ने व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले मैच में पंजाब के सिमरनजोत सिंह को 147-141 से मात दी. प्री क्वाटर फाइनल मैच में पंजाब के उदय कंबोज को 150-148 से मात दी और क्वाटर फाइनल मैच में हरियाणा के रिषभ यादव को 149-148 से हरा कर धूल चटाई. वहीं सेमी फाइनल मैच में हरियाणा के कुशल दलाल को 146-145 से हराकर और फाइनल मैच में जम्मू कश्मीर के ऋतिक शर्मा को 144-143 से मात देकर गोल्ड अपने नाम कर लिया.

वूशू में शुभम गोरा ने मारी बाजी

4/4
वूशू में शुभम गोरा ने मारी बाजी

उद्योग एवं वाणिज्‍य विभाग में कनिष्‍ठ सहायक पद पर कार्यरत है शुभम गोरा. उन्होंने 38वें नेशनल गेम्‍स में वूशू में गोल्‍ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया. इस मौके पर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एस एस शाह सहित अन्य अधिकारियों ने उद्योग भवन में गोरा शुभकामनाएं दी. शाह ने बताया कि यह मेडल उद्योग विभाग के लिए बहुत खास है.