Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2629798
photoDetails1rajasthan

Rajasthan News: SDM बद्रीनारायण विश्नोई का डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने वाले मामले ने पकड़ा तूल, राज्यभर के चिकित्सक नाराज

Rajasthan News: राजस्थान में एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई के डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने का मामला अब राज्य भर में बड़ा मुद्दा बन गया है. जगह-जगह डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बाड़मेर

1/5
बाड़मेर

बाड़मेर के जिला अस्पताल पर डॉक्टर्स की हड़ताल का बुरा असर पड़ा है. सैकड़ों किलोमीटर दूर गांवों से आने वाले मरीज चिकित्सक नहीं होने से घंटों से लाइनों में खड़े हैं. हालांकि आपातकालीन वार्ड में सेवाएं बाधित नहीं हैं. वहीं चिकित्सक संघ के पदाधिकारी के मुताबिक जब तक एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.

सीकर

2/5
सीकर

लक्ष्मणगढ जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने मोर्चा खोलते हुए आज दो घंटे का पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार किया. अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले चिकित्सकों ने सेवड़ा एसडीएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए डाक्टर मनोज कुमार ने बताया कि एसडीएम की बदसलूकी से समस्त चिकित्सक समुदाय आहत एवं आक्रोशित हैं,  जिसको लेकर जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ के समस्त सेवारत चिकित्सक पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार किया है. यदि उक्त अधिकारी के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही अमल में नहीं लायी जाती हैं, तो आगामी दिनों में सेवारत चिकित्सक कठोर निर्णय ले सकते हैं. जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी प्रशासन की रहेगी.

डीडवाना

3/5
डीडवाना

डीडवाना राजकीय बागड़ जिला अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा 2 घंटे का पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार किया है. यह कार्य बहिष्कार बाड़मेर जिले के सीएचसी सेड़वा में डॉक्टर के साथ उपखंड अधिकारी के द्वारा की गई बदतमीजी को लेकर किया गया है. चिकित्सकों की मांग है कि उपखंड अधिकारी को निलंबित किया जाए एवं उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए. 

जैसलमेर

4/5
जैसलमेर

बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड अधिकारी की ओर से वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद जैसलमेर में भी चिकित्सकों में रोष देखने को मिला. एसडीएम की ओर से चिकित्सक के साथ धमकाने वाला व्यवहार किए जाने के विरोध में जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर मरीजों का उपचार करने के साथ अन्य कामकाज किया.

अलवर

5/5
अलवर

बाड़मेर के सेड़वा सीएससी में एसडीएम द्वारा चिकित्सक से अभद्रता और पुलिस के हवाले करने की धमकी के विरोध में अलवर जिला अस्पताल के डॉक्टर 2 घंटे के पेन डाउन हड़ताल पर चले गए. राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर विजयसिंह चौधरी ने कहा कि इनके खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं हुई. तो यह हड़ताल और बड़ा रूप ले सकती है. आज जिला अस्पताल में 2 घंटे का पेन डाउन स्ट्राइक किया है. जिस हड़ताल में तिजारा ,खैरथल, बहरोड, नीमराना समेत पूरे जिले के डॉक्टर शामिल है.