Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कुछ इलाकों में पिछले 2 दिनों में सर्दी से कुछ राहत लोगों को मिली है. धूप में भी तेजी इन 2 दिनों में लोगों को महसूस हुई है.
मौसम विभाग की माने तो आज 14 जनवरी को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में घना कोहरा छाया रह सकता है.
मौसम विभाग ने 10 जनवरी से आने वाले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई थी. वहीं राजस्थान के माउंट आबू में हाल ही में तापमान माइनस में चला गया. इस वजह से गाड़ियों पर बर्फ भी जम रही है.
राजस्थान में घने कोहरे की वजह से लोगों का काम प्रभावित हो रहा है. कड़ाके की ठंड से लोगों की धूजणी छूट रही है. कई जगहों पर सुबह और रात को धुंध की स्थिति बनी हुई है.
14 जनवरी को राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसको लेकर संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
बारिश होने की वजह से आम जनजीवन तो प्रभावित हो सकता है. पारा गिरने की संभावना बारिश पड़ने के बाद मौसम विभाग ने जताई है.