Rajasthani Borla Design: राजस्थानी पहनावा देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोगों को खूब भाता है. वहीं राजस्थानी ज्वैलरी की रॉयलनेस हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
अगर आप शादी के बाद के फंक्शन या किसी पूजा में राजस्थानी बोरले को कैरी करना चाहती हैं. तो ये लाइट वेट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं.
अगर आप अपने परिवार की शादी या किसी फंक्शन में हैवी बोरला कैरी कर रही है, तो आप ऐसी डिजाइन प्रफर कर सकती हैं. ये डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत होती है.
अगर आपको सिंपल ज्वैलरी का शौक है और आप रॉयलनैस भी चाहती है, तो ये बोरला आपके लिए एकदम सही चॉइस है.
कई लोगों को बोरला के साथ माथा पट्टी पहनने और कैरी करने में परेशानी होती है. लेकिन उन्हें बोरला पहनना काफी पसंद होता है. उन महिलाओं के लिए ये हेयरबैंड वाला बोरला परफेक्ट है.
अगर आप बाहर किसी शादी में अपने गोल्ड के गहने को नहीं पहन के जाना चाहती है. तो आप ये गोल्डन बोरला ले सकती हैं, जो गोल्ड के बोरले की तरह की परफेक्ट लुक देता है.