Sachin Pilot Unseen Photos of Jan Sangharsh Yatra : राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट 44 डिग्री के तापमान में 5 दिन की जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं. जन संघर्ष यात्रा अजमेर से जयपुर जिले में प्रवेश कर गई है, यात्रा के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने से पहले इससे कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही है. जहां भीषण गर्मी के बीच पायलट समर्थक पांवों में छाले और खून से लतपथ होने के बावजूद उनके साथ डटे हुए हैं.
सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा में प्रचंड गर्मी के बावजूद तीसरे दिन उनके समर्थक हज़ारों की संख्या में जुड़े और उनके साथ पैदल चले.
पदयात्रा में युवाओं का जोश तो अलग ही महसूस हुआ, लेकिन महिलाएं, बुज़ुर्ग, दिव्यांग सहित समाज के हर वर्ग और समुदाय के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे. ये सभी पायलट के साथ कन्धा से कन्धा मिलकर चल रहे हैं.
समर्थकों में से एक पदयात्री जन संघर्ष का संकल्प लिए, नंगे पांव चल रहे थे, उनके मुताबिक, किसी भी संघर्ष को त्याग और तप ही सफल बनाता है और वो पायलट की यात्रा को सफल बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.
पायलट समर्थक इस व्यक्ति के पांवों के छाले पड़ गए हैं और उससे खून भी निकल रहा है, लेकिन वो पायलट के साथ डटे हुए हैं. पांव में छाले पड़ने के बावजूद उनका हौंसला डगमगा नहीं रहा है.
15 मई को जयपुर में सचिन पायलट की यात्रा का समापन होगा. इसके लिए तैयारियां जोरों हैं. बड़ी संख्या में लोगों आने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस यात्रा के बाद पायलट का अगला कदम क्या होगा, इसपर भी सचिन पायलट अपना रुख साफ़ कर सकते हैं, माना जा रहा है कि इसके बाद पायलट और यात्रा की घोषणा कर सकते हैं.