Sajjangarh Fort Horror Story: उदयपुर की सुंदरता की दीवानी दुनिया है. दूर-दूर से लोग यहां के किले घूमने आते हैं. यहां के किलों में कई डरावने राज भी छुपे हैं.
उदयपुर का सज्जनगढ़ फोर्ट बेहद खूबसूरत है. यह 200 साल पुराना है. किले को महाराणा सज्जन सिंह ने बनवाया था.
सज्जनगढ़ फोर्ट को मानसून पैलेस भी कहा जाता है. मानसून आते ही यहां बादलों को बहुत करीब से देख सकते हैं. साथ ही पूरा किला ठंडा भी हो जाता है. इसे मौसम का पता लगाने के लिए ही बनवाया गया था.
यह किला अरावली की पहाड़ियों पर बना है. इस किले की वास्तुकला को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. यहां की दीवारों से लेकर बालकनी तक बेहद खूबरत हैं.
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस महल में एक नहीं बल्कि कई भूमिगत कमरे बने हैं. इन कमरों में कई डरावने राज बंद है. शाम के समय यहां कोई नहीं आता है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि इन तहखानों के कमरों में भूत-प्रेत का साया है. यहां से चिल्लाने की आवाज आते रहती है, लोगों ने सुनी है. इसलिए इन कमरों को हमेशा बंद ही रखा जाता है और यहां कोई आता-जाता नहीं है.