Trending Photos
Mahila Congress Rajasthan : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कवायद संगठन को मजबूत करने की है. अब इसी कड़ी में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राखी गौतम की नियुक्त की गई है. वहीं राजस्थान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर और त्रिपुरा में भी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
राजस्थान राखी गौतम
आंध्र प्रदेश लम थंतिया कुमारी
बिहार सरवत जहां फातेमा
जम्मू-कश्मीर शमीमा रैना
त्रिपुरा शरबानी घोष चक्रवर्ती
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी द्वारा श्रीमती राखी गौतम को राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। pic.twitter.com/3Tu0hkc2e5
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) July 24, 2023
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस ने चुनाव समिति की भी घोषणा की थी. घोषणा में गोविंद सिंह डोटासरा को चुनाव समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 वरिष्ठ नेताओं को इस समिति में जगह दी गई. इसके बाद अब AICC ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: राजस्थान में MSP पर उपज खरीद का आज आखिरी दिन, तुरंत उठाएं फायदा
राजस्थान में AAP की हेल्पलाइन से कहीं बिगड़ न जाए BJP और कांग्रेस का खेल, बड़ा प्लान तैयार