प्रतापगढ़ में हो रही मूसलाधार बरसात, उमस और गर्मी से लोगों को मिली राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1253370

प्रतापगढ़ में हो रही मूसलाधार बरसात, उमस और गर्मी से लोगों को मिली राहत

प्रतापगढ़ में आज बिजलीयों की तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. बीते 1 घंटे से हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हालांकि उमस और गर्मी से परेशान लोगों को इस बरसात से काफी राहत भी मिली है. वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा रही है. 

 

गर्मी से लोगों को मिली राहत

Pratapgarh: प्रतापगढ़ में आज बिजलीयों की तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. बीते 1 घंटे से हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हालांकि उमस और गर्मी से परेशान लोगों को इस बरसात से काफी राहत भी मिली है. वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा रही है. 

प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में आज इंद्र देवता मेहरबान हुए और बीते 2 दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को इस बरसात से काफी राहत मिली है. तापमान में आई गिरावट के बाद मौसम पूरी तरह से खुशनुमा हो चुका है. 1 घंटे से लगातार हो रही तेज बरसात के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. 

जिले में अभी तक औसत की मात्र 12% बरसात हुई है. 2 दिनों से बरसात नहीं होने से किसानों की चिंताएं भी बढ़ने लगी थी लेकिन आज हो रही झमाझम बरसात से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. जिले में अभी तक सर्वाधिक 9 इंच बरसात धरियावद में हुई है. वहीं छोटी सादड़ी में अभी तक मात्र 3 इंच बरसात हुई है. कलेक्टर सौरभ स्वामी द्वारा तेज बरसात को देखते हुए लोगों से जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है.

Reporter: Vivek Upadhyay

यह भी पढ़ें - 

दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वीरेंद्र उपाध्याय की याद में धरियावद में परिचर्चा, शामिल होंगे चुनिन्दा पत्रकार

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news