Pratapgarh: सीता माता जंगल में हो रही लगातार अमित कटाई के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1305745

Pratapgarh: सीता माता जंगल में हो रही लगातार अमित कटाई के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन

वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अंबालाल मीणा ने बताया कि सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण में 24 खातेदार हैं लेकिन बांसवाड़ा और डूंगरपुर इलाके से आकर कई लोग वन्य जीव अभ्यारण में कब्जा करने लगे हैं.

Pratapgarh: सीता माता जंगल में हो रही लगातार अमित कटाई के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन

Pratapgarh:  सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण में हो रही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई  एवं बढ़ते अवैध अतिक्रमण को रोकने की मांग को लेकर प्रतापगढ़ में आज ग्यासपुर वन सुरक्षा समिति से जुड़े लोगों और ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. 

वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अंबालाल मीणा ने बताया कि सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण में 24 खातेदार हैं लेकिन बांसवाड़ा और डूंगरपुर इलाके से आकर कई लोग वन्य जीव अभ्यारण में कब्जा करने लगे हैं.

यहां पर उन्होंने पेड़ों की कटाई कर खेती करना भी शुरू कर दिया है और पक्के मकान भी बनाने लगे हैं. वन विभाग इस मामले में पूरी तरह से खामोश है कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ऐसे अतिक्रमणकारियों को राजनेताओं का भी संरक्षण मिल रहा है. बढ़ते अतिक्रमण एवं खत्म हो रहे जंगल से जीव जंतुओं पर भी संकट गहराने लगा है.  अतिक्रमण  करने वालों ने जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर फर्जी तरीके से मतदाता पहचान पत्र भी बना लिए हैं. एडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि अभयारण्य क्षेत्र के भूतिया, जंबूवाला ,केली ,भूरी तलाई खलेल, रीछड़ी ,रणा, भांडकला के साथ अन्य कई इलाकों में वन भूमि पर कब्जे किए जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन इस विषय में कोई कार्रवाई नहीं करता है तो जल ,जंगल और जमीन को बचाने के लिए इलाकों के लोग उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान हाथों में तख्तियां और बैनर था में ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Reporter- Vivek Upadhyaya

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

 

Trending news