Sawai Madhopur : कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को शुरू कराने की मांग को लेकर धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1274661

Sawai Madhopur : कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को शुरू कराने की मांग को लेकर धरना

Sawai Madhopur : 2 साल बाद भी रेलवे प्रशासन ने मथुरा सवाई माधोपुर लोकल पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं किया

Sawai Madhopur : कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को शुरू कराने की मांग को लेकर धरना

Sawai Madhopur : राजस्थान के सवाई माधोपुर से मथुरा के बीच कोरोना काल में बंद हुई मथुरा लोकल पैसेंजर ट्रेन को एक बार फिर शुरू कराने की मांग को लेकर, आज मलारना डूंगर तहसील के सैकड़ों ग्रामीणों ने मलारना रेलवे स्टेशन पर सांकेतिक देकर, रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक हरिप्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंपा.

सवाई माधोपुर मथुरा लोकल पैसेंजर ट्रेन संचालन की मांग को लेकर, अकरम बुनियाद,चतरू लाल गुर्जर, हरिप्रसाद, राजकुमार गोयल सहित दर्जनों ग्रामीण रेलवे स्टेशन के बाहर आकर बैठ गए और एक घंटे तक ट्रेन संचालन की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए सांकेतिक धरना दिया.

इस दौरान सिविल पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से समझाइश की गई. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और ट्रेन संचालन की मांग की. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सवाई माधोपुर मथुरा पैसेंजर ट्रेन कोरोना काल में बंद हुई.

2 साल बाद भी रेलवे प्रशासन ने मथुरा सवाई माधोपुर लोकल पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं किया. जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को अपने जरूरी काम के लिए गंगापुर और सवाई माधोपुर जाने के आर्थिक नुकसान का बोझ उठाते हुए, लंबा सफर तय कर गंगापुर और सवाई माधोपुर जाना पड़ रहा है.

उधर मलारना रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों की तरफ से धरना देने के बाद मलारना स्टेशन पुलिस और जीआरपी -आरपीएफ मलारना स्टेशन चौकी प्रभारी हरवीर सिंह, जीआरपी गंगापुर सिटी प्रभारी रमनलाल, सवाई माधोपुर आरपीएफ निरीक्षक संतोष कुमार पुलिस जाति के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे और आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश कर धरना समाप्त करवाया।

रिपोर्टर- अरविंद सिंह

सवाईमाधोपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें -  बरसाती नाले में रोडवेज के फंसने के बाद, पुलिस की अपील बारिश में सावधानी रखें

Trending news