Trending Photos
Sawai Madhopur News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रेलवे रोड ओवरब्रिज व अंडरपास का वर्चुअल शिलान्यास व शुभारम्भ एवं लोकार्पण किया गया.
कार्यक्रम के तहत सवाई माधोपुर के खेरदा में सवाई माधोपुर-जयपुर रेलवे लाईन पर करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. जिसका प्रधानमंत्री ने वर्चुअली शिलान्यास किया.
इस मौके पर खेरदा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शिरकत की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश दिन दुनी रात चौगनी तरक्की कर रहा है. मोदी के दस साल के कार्यकाल में सवाई माधोपुर जयपुर रेल लाईन का इलेक्ट्रिकरण का काम किया जा चुका है और अब इसके दोहरीकरण का कार्य किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा
सवाई माधोपुर को 252 करोड़ रूपए का रेलवे बायपास मिला है. सवाई माधोपुर में विकास के बहुत से काम हो रहे है. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. किरोड़ा लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू के नाम से योजना बनाई जाती थी.
अब भाजपा की सरकार अमृत योजना जैसी धर्म, संस्कृति और महापुरूषों के नाम से बनाई जा रही है. भाजपा देशभक्ति से ओतप्रोत होकर काम कर रही है. सवाई माधोपुर के लिए यह रेलवे अंडर पास एक बड़ा तोहफा है. यहां अंडर पास नहीं होने से जाम की बड़ी समस्या होती थी.
जिससे अब निजात मिल सकेगी. इस दौरान कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यवाहक सभापति रमेश चंद बैरवा, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन जगदीश प्रसाद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.