खंडेला: ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के लिए निकाली लॉटरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1346520

खंडेला: ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के लिए निकाली लॉटरी

खंडेला कस्बे के पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए पंचायत समिति प्रधान डॉक्टर गिर्राज सिंह की उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय टीमों का ड्रॉ निकाला गया. 

खंडेला: ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के लिए निकाली लॉटरी

Khandela: सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए पंचायत समिति प्रधान डॉक्टर गिर्राज सिंह की उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय टीमों का ड्रॉ निकाला गया. 

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोमू पुरोहितान की बॉलीबॉल, शूटिंग बॉल की पुरुष, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंपुआ की टेनिस बॉल क्रिकेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूध वालों का बास की खो-खो महिला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुल का बास की कबड्डी महिला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुरा की कबड्डी पुरुष, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी की हॉकी पुरुष और महिला की टीमें भाग लेंगी. 

इस अवसर पर सीडीओ सुल्तान राम पालीवाल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ नरेश पारीक, अतिरिक्त विकास अधिकारी किशन लाल शर्मा, एसबीईईओ भवानी सिंह मीणा आदि मौजूद रहे. इस दौरान पंचायत समिति प्रधान डॉक्टर गिर्राज सिंह ने निष्पक्ष रूप से प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर विशेष जोर दिया. साथ ही कहा कि खेल सुविधाओं के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है, जिसके तहत विधायकों से भी खेल के राजकीय विद्यालयों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.  

इस आयोजन से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच मिल रहा है, जिससे खिलाड़ी जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर देश का प्रतिनिधित्व भी कर सकते हैं. 

सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खबरें

झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड

Aaj Ka Rashifal: धनु राशि के वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां, कुंभ को परिवार की सताएगी चिंता

 

Trending news