लक्ष्मणगढ़ में सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर चस्पा करने वालों की खैर नहीं, पुलिस हुई सतर्क
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1431301

लक्ष्मणगढ़ में सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर चस्पा करने वालों की खैर नहीं, पुलिस हुई सतर्क

सीकर के लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी संपत्ति पर पोस्टर चस्पा करने वालों के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है.

लक्ष्मणगढ़ में सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर चस्पा करने वालों की खैर नहीं, पुलिस हुई सतर्क

Laxmangarh: लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सीकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरकारी संपत्ति पर पोस्टर चस्पा करने वालों के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है. 

लक्ष्मणगढ़ थाना एएसआई धन्नाराम ने बताया कि सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर संपत्ति विरूपण अधिनियम 2006 के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने शहर के घंटाघर पर सीआईडी डिफेंस ग्राउंड पिपराली सीकर द्वारा पोस्टर चस्पा करने के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढे़ं- दांतारामगढ़ में रींगस रूट बस ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, पति-पत्नी सहित मासूम घायल

सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर आदि चस्पा कर कर दीवारों को बदरंग करने वालों के खिलाफ सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर सीकर जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम 2006 के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सीकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने संपत्ति विरूपण अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई करते हुए शहर के सार्वजनिक स्थान घंटाघर की दीवार पर सीआईडी डिफेंस एकेडमी पिपराली सर्किल सीकर द्वारा इनाम 21 सो रुपए दौड़ प्रतियोगिता 9 सितंबर 2022 प्रातः 6:00 देखो अपना हुनर 1600 सौ मीटर दौड़ लिखा पोस्टर चस्पा करने पर लक्ष्मणगढ़ थाना एएसआई धन्नाराम और पुलिस टीम ने सार्वजनिक संपत्ति की दीवार को विरूपित करने पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी डिफेंस सीकर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की है. 

उल्लेखनीय है कि लक्ष्मणगढ़ शहर में सार्वजनिक संपत्ति पर अनेक संस्थाओं द्वारा पोस्टर अन्य सामग्रियां चश्मा कर दीवारों को बीदरंग किया जाता रहा है, जिसकी नगर पालिका प्रशासन को बार-बार अवगत करवाया जाता रहा है. सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप दीप द्वारा सीकर जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई के निर्देश देने पर नगर वासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है.

Trending news