Neemkathana: नीमकाथाना में अनुसूचित समाज सामूहिक विवाह समिति की बैठक आयोजित, ये रहा खास..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436441

Neemkathana: नीमकाथाना में अनुसूचित समाज सामूहिक विवाह समिति की बैठक आयोजित, ये रहा खास..

Neemkathana, Sikar News: सीकर के नीमकाथाना में मेघवंश जागृति संस्थान एवं अनुसूचित समाज सामूहिक विवाह समिति के 15वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समाज की ओर से बैठक का आयोजन. समाज को बाल विवाह, दहेज प्रथा, फिजूलखर्ची एवं दिखावे के विरुद्ध समाज जागरूकता अभियान चलाएगा.

सामूहिक विवाह को लेकर बैठक

Neemkathana, Sikar News: सीकर के नीमकाथाना में मेघवंश जागृति संस्थान एवं अनुसूचित समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से 15वें सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बाबा रामदेव मंदिर में बैठक आयोजित की गई. जिसमें इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के बेहतर एवं सफल आयोजन के लिए सामूहिक विवाह समिति एवं विभिन्न उपसमितिओं के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई. संस्थान के अध्यक्ष डॉ. रणजीत मेहरानिया नें बताया कि समाज को बाल विवाह, दहेज प्रथा, फिजूलखर्ची एवं दिखावे के विरुद्ध जागरूक करने के अभियान के तहत इस विवाह सम्मेलन में 500 बेटियों की शादी का लक्ष्य पूर्ण होने के अवसर पर भव्य एवं ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित कर इस अभियान का समापन किया जायेगा.

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी मीणा सेवा संघ के अध्यक्ष पूरण मल मीणा नें कहा कि अनुसूचित जन जाति में भी इस अभियान को चलाकर जागरूकता फैलाई जायेगी और तन मन व धन से सहयोग प्रदान कर इस सम्मेलन को सफल बनाया जायेगा. इस दौरान उन्होंने एक बेटी के कन्यादान स्वरुप 51 हजार रूपये के सहयोग की भी घोषणा की. डॉ रणजीत मेहरानिया नें 51 हजार, चीफ मैनेजर रामजीत मीणा नें 11 हजार, रामनाथ वर्मा लोको पाइलेट , छीतर मल वर्मा अध्यापक व कैलाश वर्मा पाटन नें 51 -51 सौ रूपये के आर्थिक सहयोग घोषणा की. 

बैठक में कार्यवाहक तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ भीमराव अम्बेडकर मानव कल्याण संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र बबेरवाल, पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल बलाई, एस सी एस टी ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष मान सिंह मीणा, रेस्टा संघ अध्यक्ष राधेश्याम मीणा, डॉ अम्बेडकर शिक्षक संघ अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष सुभाष सिंघल, ऐड विनोद मीणा, पूर्व फोरेस्टर हरी राम मीणा, जिला परिषद सदस्य कैलाश बोपिया, पूर्व सरपंच मालाराम वर्मा, समाजसेवी शिवपाल भाटी, शिवचंद फंडा, बाबा रामदेव सेवा समिति अध्यक्ष नरेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा, महर्षि वाल्मीकि विकास समिति अध्यक्ष शंकर लाल गोयर, उपाध्यक्ष बसंतीलाल जमादार, कोषाध्यक्ष रतनलाल गोयर, मेघावंश संस्थान उपाध्यक्ष अमरचंद इन्दोरिया, कोषाध्यक्ष हंसराज वर्मा, किशन लाल वाईस प्रिंसिपल सहित अनेक लोग मौजूद रहें.

यह भी पढे़ं- 

Petrol-Diesel Price Rajasthan: पेट्रोल-डीजल की किमतों में हुआ बदलाव? जानें अपने शहर का भाव

लड़का बनकर लोगों के दिल धड़काती है राजस्थान की यह लड़की, वीडियोज मचाते हैं तहलका

 हेड कॉन्स्टेबल ने बूढ़ी अम्मा को मारी लात, खून खौला देंगी ये तस्वीरें, कहेंगे- जेल में डालो इसे

Trending news